केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी दलों पर बोला हमला, 2024 में जनता पिछले दो लोकसभा चुनावों की तरह ही करेगी फैसला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी दलों पर बोला हमला, 2024 में जनता पिछले दो लोकसभा चुनावों की तरह ही करेगी फैसला

साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी है। सभी पार्टियां एक्टिव

साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी है।  सभी पार्टियां एक्टिव हो गई है। इसी बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को ‘तीसरी बार-मोदी सरकार’ का नारा दोहराते हुए विपक्ष पर बड़ा जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि देश की जनता लोकसभा चुनाव में भ्रष्ट, परिवारवादी नेताओं के राजनीतिक भविष्य का फैसला पिछले दो लोकसभा चुनावों की तरह ही करेगी। 
केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार सुबह ट्वीट किया, “देश की जनता ने 2014 और 2019 में जिस तरह से सत्ता वियोग में विलाप करने वाले और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का विरोध करने वाले भ्रष्ट, परिवारवादी नेताओं के राजनीतिक भविष्य का फैसला किया था, वैसा ही वह 2024 में भी करने जा रही है.”

डिप्टी सीएम ने ‘तीसरी बार मोदी सरकार’ हैशटैग के साथ यह ट्वीट ऐसे समय में किया है, जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दल मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने के मामले को लेकर बीजेपी पर लगातार हमलावर हैं. इससे पहले मौर्य ने शनिवार शाम ट्वीट किया था, “विपक्षी गठबंधन 2024 नहीं, 2029 के लोकसभा चुनाव की तैयारी करे. 2024 में जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में तीसरी बार सरकार बनवाने का फैसला ले लिया है.”

आगे केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर आप लोगों ने डबल इंजन की सरकार नहीं बनाई होती तो माफिया से खाली कराई गई जमीन पर गरीबों का पक्का मकान बनकर नहीं मिल पाता। आज ये जो बदलाव आया है वो आपकी ताकत के बल पर आया है। देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई चल रही थी। पूर्व की सरकारों ने विकास के नाम पर पैसा खर्च किया और अपनी तिजोरियों में भर लिया, इस वजह से आजकल उनके यहां छापे पड़ रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।