कानपुर हिंसा : पोस्टर जारी होते ही थाने पहुंचा नाबालिग आरोपी, किया सरेंडर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कानपुर हिंसा : पोस्टर जारी होते ही थाने पहुंचा नाबालिग आरोपी, किया सरेंडर

कानपुर में 3 जून को हुए दंगे में वीडियो फुटेज के आधार पर 40 दंगाइयों के पोस्टर जारी

कानपुर में 3 जून को हुए दंगे में वीडियो फुटेज के आधार पर 40 दंगाइयों के पोस्टर जारी किए गए। पोस्टर जारी होते ही पत्थरबाज़ों के बीच खौफ का आलम ये है कि वह खुद थाने में जाकर सरेंडर कर रहे है। कानपुर के कर्नलगंज थाने में सोमवार रात को हिंसा में शामिल नाबालिग आरोपी ने सरेंडर किया। 
कर्नलगंज एसीपी त्रिपुरारी पाण्डेय ने बताया है कि नाबालिग ने खुद थाने में आकर आत्मसमर्पण किया है। आरोपी की शक्ल पोस्टर में छपे चेहरे से मिलाई गई तो इस बात की पुष्टि हो गई कि उपद्रव में वह भी शामिल था और पत्थर फेंकता दिखाई दिया था।
वीडियो में पत्थर फेंकता नजर आया आरोपी
बता दें, पत्थरबाजी का जो वीडियो पुलिस के पास है, उसमें यह आरोपी पत्थर फेंकता हुआ देखा गया था। विशेष जांच दल (एसआईटी) ने आमजन से अपील की थी कि पोस्टर में दिख रहा कोई भी आरोपी नजर में आए, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। इस बात से नाबालिग आरोपी में डर बना और उसने सरेंडर कर दिया।
कानपुर पुलिस ने दंगे में वीडियो फुटेज के आधार पर दंगाइयों के पोस्टर जारी किए हैं। पुलिस ने पोस्टर में एक नंबर भी दिया और कहा कि इन लोगों के संबंध में उन्हें सूचना दें। जल्दी यह पोस्टर शहर के सड़कों पर भी लगाए जाएंगे। पुलिस ने जो पोस्टर जारी किया है उसमें 40 लोगों की तस्वीरें हैं, जो इस दंगे में शामिल थे। 
एसआईटी और संबंधित थानों की टीमें लगातार दबिश देते हुए आरोपियों की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार कर रही हैं। सोमवार शाम तक पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 

Kanpur Clash: कानपुर में बवाल मचाने वाले उपद्रवियों को पुलिस ने किया बेनाकब, 40 संदिग्धों के पोस्टर किए जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।