Uttar Pradesh:कानपुर में एक मॉल में उस समय बवाल मच गया जब मॉल के PVR में गदर 2 फिल्म देख रहे दर्शक अचानक ही गुस्सा हो गए। बता दें दर्शक फिल्म के किसी सीन को देखकर गुस्सा नहीं हुए बल्कि अचानक से थियेटर का AC खराब हो गया। जिसकी शिकायत करने के बाद भी थियेटर की ओर से AC को ठीक करने के लिए कुछ भी नहीं किया गया। उसके बाद नाराज दर्शकों ने अपने पैसे वापस मांगे और इस दौरान उनकी झड़प बाउंसर से हो गई।
वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा
आपको बता दें फिल्म देखने के दौरान हॉल का AC बंद हो जाने के बाद दर्शक गुस्से में बाहर निकले और अपना पैसा मांगने के साथ ही हंगामा करने लगे। हंगामा शुरू होते ही एक दर्शक को कुछ बाउंसरों ने मिलकर पीट दिया। बाउंसरों के इस रवैये के बाद फिल्म देखने आए दर्शकों का हंगामा बढ़ गया और दर्शक बाउंसरों से जा भिड़े। इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मामले में जांच कर उचित कार्यवाही की जा रही-पुलिस
बता दें पुलिस के मुताबिक साउथ X मॉल में सिनेमा देखने आए लोगों के साथ सिनेमा प्रबंधक की ओर से दुर्व्यवहार और मारपीट की गई थी। इस संबंध में थाने पर एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। जिसके आधार पर कुछ लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। मामले में जांच कर उचित कार्यवाही की जा रही है।