Kanpur News : SIT दंगों के मुख्य आरोपी के बैंक खाते की करेगी जांच, विदेशी फंडिंग का है शक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kanpur News : SIT दंगों के मुख्य आरोपी के बैंक खाते की करेगी जांच, विदेशी फंडिंग का है शक

कानपुर में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी के बैंक खातों की जांच की जाएगी। पुलिस

उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी के बैंक खातों की जांच की जाएगी। पुलिस को विदेशी फंडिंग का शक है। जांच में पता चला है कि हाशमी के एक बैंक खाते में जुलाई 2019 में 3.54 करोड़ रुपये थे। कानपुर के बाबूपुरवा इलाके के एक प्राइवेट बैंक में उनके एक खाते के विवरण से पता चला कि 30 जुलाई, 2019 को उसके खाते में 3.54 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ था। विशेष जांच दल (एसआईटी) के एक अधिकारी ने बताया कि, सितंबर 2021 में खाते से 98 लाख रुपये एक साथ निकाले गए थे। खाते से कई बार ट्रांजेक्शन हुआ था और इस अकाउंट में अभी भी 1.27 करोड़ रुपये मौजूद हैं।
पैसे के स्रोतों की कर रहे हैं तलाश : एसआईटी
एसआईटी अधिकारी ने कहा, पहले हम पैसे के स्रोतों की तलाश कर रहे हैं और साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इन पैसों का इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया गया है। इसके अलावा, लेनदेन कानूनी था या नहीं। सूत्रों ने बताया कि हयात के दो और बैंक खाते भी हैं, जिनसे लेनदेन भी किया गया है।

1654753849 sit

पुलिस ने अब तक 54 लोगों को किया है गिरफ्तार
अधिकारी ने कहा, अब तक अन्य तीन खातों से पिछले तीन साल में 47.6 करोड़ रुपये का लेन-देन किया जा चुका है। अब खातों में सिर्फ 11 लाख रुपये का बैलेंस दिख रहा है। ईडी की टीमें उनसे और उनके सहयोगियों से विदेशी फंडिंग के संबंध में पूछताछ भी कर सकती हैं। ये खाते 2019 में खोले गए थे। इसके अलावा पुलिस ने इस हिंसा में शामिल अब तक 54 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और शहर में बाकि की तलाश के लिए पोस्टर लगाए गए हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।