कानपुर में बड़ा हादसा, गंगा स्नान करते हुए डूबे 6 लोग, एक शव बरामद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कानपुर में बड़ा हादसा, गंगा स्नान करते हुए डूबे 6 लोग, एक शव बरामद

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बड़ा हादसा हो गया। बिल्हौर के आसींद गांव की कोठी घाट पर स्नान

उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज बड़ा हादसा हो गया। बिल्हौर के आसींद गांव की कोठी घाट पर स्नान करते वक़्त 6 लोग गंगा में डूब गए। गोताखोरों ने अब तक एक शव बरामद कर लिया। वहीं एक युवक और चार किशोरियां गंगा में लापता हैं। फिलहाल पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 
जानकारी के मुताबिक, कानपुर करीब 50 किमी पश्चिम में बिल्हौर के अरौल कस्बे में बरंडा गांव निवासी संदीप कटियार ने अपनी दुकान का उद्घाटन किया था, जिसमें संदीप के रिश्तेदार कानपुर और फर्रुखाबाद से घर पर आए थे। 8 लोग घरवालों के बिना बताए गंगा किनारे पिकनिक मनाने आए थे।
संदीप के रिश्तेदार कानपुर कल्याणपुर के बैरी निवासी 15 वर्षीय अनुष्का उर्फ दिव्या पुत्री विनय कुमार, उसकी बहन अंशिका, कानपुर पनकी निवासी 20 वर्षीय सौरभ पुत्र राम सिंह, फर्रुखाबाद के हब्बापुर निवासी 20 वर्षीय अभय पुत्र रामबाबू, प्रदीप की 17 वर्षीय पुत्री तनुष्का, उसकी बहन 13 वर्षीय अनुष्का, सृष्टि व गौरी समेत आठ लोग गंगा स्नान करने पहुंचे थे। 
1664879643 ganga
सभी लोग गंगा में नहा रहे थे लेकिन सृष्टि व गौरी किनारे पर रुक गईं। उन्होंने बताया कि नहाने के दौरान तनुष्का गहराई में जाने से डूबने लगी तो उसे बचाने के प्रयास बाकी सभी छह लोग भी डूब गए। सबको डूबता देखकर उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग बचाने के लिए गंगा नदी में कूद गए। 
इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। इस बीच गोताखोर डूबते लोगों को बचाने के लिए गंगा में कूद गए। गोताखोरों ने 20 वर्षीय सौरभ पुत्र राम सिंह को बीच धारा में से खींच लिया, लेकिन उसको मृत घोषत कर दिया गया। मौके पर सीओ राजेश कुमार, प्रशिक्षु रंजीत कुमार व इंस्पेक्टर अतुल कुमार सिंह गोताखोरों की सहायता से रेस्क्यू अभियान में जुटे हैं।  पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।