कनौजिया को जमानत : योगी पर टिप्पणी करने वाले 5 अन्य पर फैसला अभी नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कनौजिया को जमानत : योगी पर टिप्पणी करने वाले 5 अन्य पर फैसला अभी नहीं

पत्रकार प्रशांत कनौजिया को बुधवार जमानत मिलने के बीच पांच अन्य ऐसे लोगों पर कोई फैसला नहीं हो

पत्रकार प्रशांत कनौजिया को बुधवार जमानत मिलने के बीच 5 अन्य ऐसे लोगों पर कोई फैसला नहीं हो सका है, जिन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए गिरफ्तार किया गया था।
इन मामलों के अलावा दो अन्य लोगों पर भी ऐसे ही आरोप हैं और उन पर कानून की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गयी है। 
उच्चतम न्यायालय ने कनौजिया को तुरंत रिहा करने का आदेश दिया था, जिसके बाद पत्रकार को आज जमानत मिल गयी। कनौजिया को अपने टि्वटर और फेसबुक प्रोफाइल पर एक वीडियो शेयर करने के लिए गिरफ्तार किया गया था। 
वीडियो में एक महिला को दिखाया गया है, जो लगातार योगी से विवाह की इच्छा व्यक्त कर रही है । पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया पर कनौजिया की टिप्पणी से मुख्यमंत्री की छवि खराब हुई है । योगी गोरक्षनाथ पीठ के पीठाधीश्वर हैं । 
अधिकारियों ने बताया कि नेशन लाइव की चैनल हेड इशिका सिंह और संपादक अनुज शुक्ला को नोएडा से आठ जून को गिरफ्तार किया गया था। यह गिरफ्तारी विवादास्पद कंटेंट बिना इसकी प्रामाणिकता जांचे प्रसारित करने के दो दिन बाद की गयी थी। दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। 
नेशन लाइव के संपादक अंशुल कौशिक को नोएडा में सोमवार रात गिरफ्तार किया गया था। उन्हें भी मंगलवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेजा गया। 
उधर गोरखपुर में कबाड़ व्यवसायी पीर मोहम्मद को सोमवार को पकड़ा गया। उसने मुख्यमंत्री का विवाह कार्ड बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। 
गोरखपुर में ही एक नर्सिंग होम के प्रबंधक राम प्रकाश को सोशल मीडिया पर योगी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए सोमवार को गिरफ्तार किया गया। दो अन्य लोगों के खिलाफ भी मिलते-जुलते आरोप के आधार पर मामले दर्ज किये गये हैं लेकिन उन्हें अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। 
कन्नौज में संतोष कुमार गुप्ता के खिलाफ योगी की बदली हुई (मार्फ्ड) तस्वीर अपलोड करने के लिए मामला दर्ज किया गया जबकि बस्ती के विजय यादव पर सोशल मीडिया पर योगी के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए मामला दर्ज किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।