28 मई को होंगे कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा में उपचुनाव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

28 मई को होंगे कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा में उपचुनाव

NULL

उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 28 मई को होंगे। चुनाव कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि दोनो सीटो पर मतगणना 31 मई को होगी। चुनाव के लिए अधिसूचना तीन मई को जारी की जाएगी तथा 10 मई तक पर्चा दाखिल किया जा सकेगा।

नामांकन पत्रों की जांच अगले दिन 11 मई को होगी जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 14 मई निर्धारित की गई है। कैराना लोकसभा सीट भाजपा के सांसद हुकुम सिंह के फरवरी में हुए निधन के कारण रिक्त हुई है जबकि नूरपूर विधानसभा सीट भाजपा विधायक लोकेंद्र सिंह चौहान की फरवरी माह में ही सड़क हादासे में मौत के कारण रिक्त हुई है।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू कल सहारनपुर और शामली जिलों का दौरा करेंगे जहां वह चुनाव की तैयारियों के बारे में अधिकारियों से विचार विमर्श करेंगे। कैराना लोकसभा सीट में पांच विधानसभायें आती है इसमें से तीन शामली जिले में है जबकि दो सहारनपुर जिले में है।

चुनाव आयोग पांच विधानसभा क्षेत्रों में 883 मतदान केंद्र तैयार करेगा। उपचुनाव में सात लाख 36 हजार 420 महिला मतदाताओं सहित कुल 16 लाख नौ हजार 580 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। भाजपा, सपा,रालोद और कांग्रेस ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है।

सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कल कैराना का दौरा किया था और पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव के लिये तैयार रहने को कहा था । भाजपा के मंत्री और नेता भी लगातार कैराना का दौरा कर रहे है ।

अधिक जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।