आज से शुरू होगा जेपी नड्डा का दो दिवसीय UP दौरा, जानिए क्या रहेगा टाइम टेबल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज से शुरू होगा जेपी नड्डा का दो दिवसीय UP दौरा, जानिए क्या रहेगा टाइम टेबल

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की चुनावी तैयारियों का जायजा लेने

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शनिवार से राज्य के दो दिवसीय दौरे पर होंगे। इस दौरान वह लखनऊ व आगरा में पार्टी के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने शुक्रवार को बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शनिवार (सात अगस्त) को पूर्वाह्न 11 बजे चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर लखनऊ पहुंचेंगे, जहां पार्टी पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नड्डा पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डा. दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल सहित अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद रहेगें।
दीक्षित के मुताबिक दोपहर सवा एक बजे नड्डा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ही विधानसभा प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे और उनका मार्गदर्शन करेंगे। नड्डा अपराह्न साढ़े तीन बजे लखनऊ स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे और शाम चार बजे वहां प्रदेश भाजपा सरकार के मंत्रियों, पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा लखनऊ में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
दीक्षित के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष आठ अगस्त को सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर आगरा पहुंचेंगे, जहां पूर्वाह्न 11 बजे वह होटल ताज विलास (फतेहाबाद रोड), आगरा में जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, पार्टी की क्षेत्रीय टीम और क्षेत्रीय मोर्चा अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। इसके पश्चात वे इसी स्थान पर विधायकों एवं विधान पार्षदों के साथ बैठक करेंगे। तीन बजे नड्डा आगरा के फतेहाबाद रोड पर बने होटल एसएनजे गोल्ड में कोरोना योद्धाओं के सम्‍मेलन को संबोधित करेंगे जिसमें कई प्रमुख चिकित्सक हिस्सा लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।