Jeeva Murder Case: संजीव माहेश्वरी हत्याकांड में SIT गुरुवार को सौंपेगी रिपोर्ट, अधिकारियों ने दी जानकारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jeeva Murder Case: संजीव माहेश्वरी हत्याकांड में SIT गुरुवार को सौंपेगी रिपोर्ट, अधिकारियों ने दी जानकारी

गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा की हत्या की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल

गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा की हत्या की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) के गुरुवार को अपना रिपोर्ट सौंपने की संभावना है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (तकनीकी) मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता वाली एसआईटी में लखनऊ के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) नीलाब्जा चौधरी और पुलिस महानिरीक्षक (अयोध्या रेंज) प्रवीण कुमार इसके सदस्य हैं।
लखनऊ कोर्ट रूम के अंदर जीवा की हत्या के कुछ घंटे बाद 7 जून की रात को एसआईटी का गठन किया गया था।एसआईटी के एक सदस्य ने कहा, घटना से संबंधित हमारी जांच लगभग पूरी हो चुकी है और रिपोर्ट हमें प्रदान की गई एक सप्ताह की समय सीमा के भीतर सौंपी जाएगी।
 सभी तथ्यों को संकलित कर रिपोर्ट सौंपने का निर्णय
उन्होंने कहा कि जीवा को लखनऊ जिला जेल से अदालत लाने के लिए तैनात किए गए 10 पुलिस कर्मियों और अदालत की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैनात कुछ अन्य पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया पहले ही की जा चुकी है।एसआईटी सदस्य ने कहा कि घटनाओं के क्रम को समझने के लिए क्राइम सीन का रीक्रिएशन भी किया गया और जिन परिस्थितियों में शूटआउट हुआ उसे भी किया गया है।उन्होंने कहा कि एसआईटी प्रमुख मोहित अग्रवाल सभी तथ्यों को संकलित कर रिपोर्ट सौंपने का निर्णय लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।