यूपी में 4 बोतल से ज्यादा शराब रखने पर ये लाइसेंस लेना जरूरी, एक साल में चुकाने होंगे 63 हजार रुपये - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूपी में 4 बोतल से ज्यादा शराब रखने पर ये लाइसेंस लेना जरूरी, एक साल में चुकाने होंगे 63 हजार रुपये

उत्तर प्रदेश के लोग अब बिना लाइसेंस घरों में शराब की 4 से ज्यादा बोतलें नहीं रख सकेंगे।

उत्तर प्रदेश  के लोग अब बिना लाइसेंस घरों में शराब की 4 से ज्यादा बोतलें  नहीं रख सकेंगे। घर में 4 से ज्यादा बोतल शराब रखने के लिए होम बार लाइसेंस लेना होगा। यह नया नियम एक्साइज डिपार्टमेंट ने जारी किया है। नए नियम के मुताबिक ज्यादा शराब रखने के लिए बार का लाइसेंस लेना होगा। लेकिन फिर भी ज्यादा से ज्यादा 15 कैटेगरी में 71 बोतलें ही रखी जा सकेंगी। एक्साइज डिपार्टमेंट के अधिकारियों का कहना है कि नया नियम किसी के उत्पीड़न के लिए नहीं बनाया गया है।
अधिकारियों  ने कहा कि नए नियम का मकसद घर में निजी बार बनाने वालों को कानूनी मान्यता दिलाना है। अधिकारियों के मुताबिक घर में अब 750 एमएल की चार बोतल शराब ही रखी जा सकेगी। इनमें दो इंडियन ब्रांड और दो विदेशी ब्रांड शामिल हैं। एक्साइज डिपार्टमेंट के मुताबिक घर में ज्यादा शराब रखने के लिए अब बार का लाइसेंस लेना होगा।
शराब को लेकर इस तरह के फैसले के बाद यूपी एक्साइज डिपार्टमेंट चर्चा में है। इससे पहले विभाग की तरफ से होम बार लाइसेंस के लिए निर्देश जारी किए थे। लेकिन उसको लागू करवाना बहुत ही मुश्किल था अब नए निर्देश का पालन करवाना काफी बड़ी बात होगी। दरअसल नए नियम को लागू करवाने के लिए मॉनिटरिंग को लेकर भी सवाल उठेगा।  सवाल ये है कि शराब की एक से ज्यादा बोतल खरीदने पर क्या पहचान पत्र देना होगा।  वरना मॉनिटरिंग कैसे संभव है।  एक्साइज डिपार्टमेंट को इस मामले पर नजर रखने के लिए मोबाइल नंबर या दूसरी डिटेल्स लेनी जरूरी होंगी. लेकिन क्या ऐसा होगा या नहीं ये बात साफ नहीं हैं।  
नए नियम के मुताबिक दुकान से थोक में शराब लेने वालों से होम बार लाइसेंस लेने के लिए भी कहा जा सकता है।  इस लाइसेंस के लिए एक्साइज डिपार्टमेंट में आवेदन किया जा सकता है।   बता दें कि होम बार लाइसेंस के लिए एक साल में 12 हजार रुपये और सिक्योरिटी के लिए 51 हजार रुपये फीस देनी होगी।  होम बार लाइसेंस के तहत ज्यादा से ज्यादा व्हिस्की की 6 विदेशी और 4 इंडियन ब्रांड की बोतलें रखी जा सकेंगी।  वहीं रम की 2 विदेशी और 1 इंडियन ब्रांड, वोडका की 2 विदेशी और 1 इंडियन, वाइन की 1-1 विदेशी और भारतीय बीयर की 12 विदेशी और 6 इंडियन ब्रांड की कैन रखने की इजाजत है। हालांकि लखनऊ में अब तक किसी ने भी होम लाइसेंस के लिए एप्लाई नहीं किया है।  अब एक्साइज डिपार्टमेंट घरों तक अभियान चलाने की बात कह रहा है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।