रामनामी दुपट्टा और रामचरित मानस भेंट में देकर PM मोदी का स्वागत करेंगे इकबाल अंसारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रामनामी दुपट्टा और रामचरित मानस भेंट में देकर PM मोदी का स्वागत करेंगे इकबाल अंसारी

इकबाल अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के आने से अयोध्या का अब विकास दिखेगा, हम खुश हैं। पूरे

राम मंदिर भूमिपूजन के ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए अयोध्या नगरी तैयार है। विवादित बाबरी मस्जिद मामले के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी प्रधानमंत्री को रामनामी दुपट्टा व रामचरित मानस भेंट में देकर स्वागत करेंगे।
इकबाल अंसारी ने मंगलवार को कहा कि श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मुझे राममंदिर निर्माण के भूमि-पूजन के अवसर पर निमंत्रण देकर बुलाया है। मैं अवश्य जाऊंगा और मोदी जी का हम स्वागत रामनामी दुपट्टा व रामचरित मानस भेंट करके करेंगे।

राम मंदिर भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए लखनऊ पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भगवत

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आने से अयोध्या का अब विकास दिखेगा, हम खुश हैं। पूरे हिंदुस्तान के मुसलमानों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। अंसारी ने कहा कि अयोध्या में मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे व चर्च भी हैं। हम सब मिलकर इसका भी विकास करेंगे। 
उन्होंने कहा कि मेरे पिता बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे हाशिम अंसारी ने भी हमेशा यही कहा कि कोर्ट का फैसला जो भी होगा मान्य होगा और उसी के अनुसार मैं अपना कर्तव्य निभा रहा हूं। उन्होंने बताया कि मंदिरों में ज्यादातर मुस्लिम समाज के लोग ही फूल-माला देते हैं और यहां पर कभी भी हिन्दू-मुस्लिम में आपसी विवाद नहीं हुआ। 
बुधवार को हो रहे भूमि पूजन से पूरे देश और विश्व में एक माहौल बनेगा कि हिन्दू-मुस्लिम एक हैं। सत्ताईस वर्षों से लावारिश लाशों का मुफ्त में अंतिम संस्कार करने वाले मोहम्मद शरीफ को भी श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कल होने वाले भूमि पूजन पर निमंत्रण दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।