यूपी में बढ़ती गर्मी, 10 जिलों में पारा 40 डिग्री के ऊपर, लू की चेतावनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूपी में बढ़ती गर्मी, 10 जिलों में पारा 40 डिग्री के ऊपर, लू की चेतावनी

उत्तर प्रदेश में गर्मी का कहर, 10 जिलों में लू का खतरा

उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भीषण गर्मी की चेतावनी दी है। रविवार को तेज धूप और गर्म हवा के कारण लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ा। सोमवार से राज्य के कई जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें बुंदेलखंड और दक्षिणी जिलों के कई स्थान शामिल हैं। अधिक गर्मी को लेकर लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

उत्तर प्रदेश में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है। पिछले दिनों तेज आंधी-तूफान से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली तो रविवार का दिन उमस वाला रहा। रविवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज धूप और गर्म हवा चली, जिससे लोगों को गर्मी का एहसास अधिक हुआ। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में भीषण गर्मी पड़ने वाली है। आज सोमवार से राज्य के कई जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जिलों में शामिल बुंदेलखंड और दक्षिणी जिलों के कई जगह है।

रविवार को ऐसा रहा मौसम

बात करें रविवार की, तो रविवार को उत्तर प्रदेश का सबसे गर्म जिला हमीरपुर रहा, यहां का तापमान 42.6 सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं झांसी का पारा 42.4, प्रयागराज में 42.2, बांदा में 41.9, वाराणसी में 41, अमेठी में 40.8 और आगरा में 40.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. अन्य कई जिलों में पारा 40 से ऊपर दर्ज किया गया। इस दौरान तेज धूप और भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया।

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

आज सोमवार को राज्य के कई जिलों में लू चलने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बुंदेलखंड के कई हिस्सों, मिर्जापुर, प्रयागराज और आसपास के जिलों में भीषण लू चलने के आसार हैं। आगामी दिनों में पारा 45 के पार पहुंच सकता है. ऐसे में लोगों के जीवनशैली पर असर पड़ सकता है। उधर आगरा में भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। अन्य जिलों में भी ऐसी ही गर्मी पड़ी तो वहां के स्कूलों के भी टाइमिंग में बदलाव किया जाएगा।

अपने घरों में रहे

हर साल उत्तर भारत के राज्यों में अप्रैल और मई काफी गर्म रहता है। इस दौरान पारा 45 सेल्सियस तक पहुंच जाता है। हालांकि इस साल भी मौसम विभाग का मानना है कि सामान्य से अधिक गर्मी पड़ेगी, इसके लिए चेतावनी भी जारी की गई है। अधिक गर्मी को लेकर लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

आज कभी भी जारी हो सकता है यूपी बोर्ड रिजल्ट, टॉपर्स के नाम पर बनाए जाते हैं सड़क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।