उत्तर प्रदेश के सहरानपुर ज़िले में बदलते मौसम और बारिश के कारण ज़िले में डेंगू अपने पैर पसार रहा हैं। जहां राज्य के जिले में मंगलवार को पाँच नए मामले सामने आये। जिसके बाद अब जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 24 पहुंच गई है। इसे लेकर स्थानीय प्रशासन ने डेंगू के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला अस्पताल में 10 बेड का डेंगू वार्ड तैयार किया और प्रत्येक बेड पर मच्छरदानी लगाई गई, इसके अलावा यहां दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था है। जिला अस्पताल में भी डेंगू वार्ड तैयार किये गये, वहीं वार्ड में शामिल दो बच्चों के साथ पांच मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई हैं।
एंटी लार्वा का किया जा रहा छिड़काव
टीम द्वारा दौ सौ घरों का सर्वे किया गया और एंटी लार्वा का किया छिड़काव जगह-जगह जागरूकता अभियान चलाये जा रहे है। पानी जमा ना हो इसके लिए कई सक्रिय कदम उठाये गए है इसके साथ ही लोगों को भी सूचित किया जा रहा है कि पानी जमा ना होने दें और स्वास्थ्य विभाग को तुरंत सूचित करें।