लखनऊ समेत कई जिलों में इनकम टैक्स की रेड, इन व्यापारियों के ठिकानों को खंगाल रहे अफसर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लखनऊ समेत कई जिलों में इनकम टैक्स की रेड, इन व्यापारियों के ठिकानों को खंगाल रहे अफसर

लखनऊ सहित कई जिलों में व्यापारियों के घरों-गोदामों का सर्वे किया जा रहा है।

आयकर विभाग ने आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों में छापेमारी की है। आयकर रिटर्न में आनाकानी करने वालों के खिलाफ तीन दर्जन टीमें लखनऊ, मुरादाबाद, हरदोई समेत अन्य जिलों में केमिकल एवं मार्बल व्यापारियों के घर और गोदामों का सर्वे कर रही हैं। लखनऊ के ऐशबाग के केमिकल व्यापारी विशाल स्वरूप हरदोई जिले के संडीला में दो फैक्ट्रियां चला रहे हैं। इनके नाम क्रमश: इंडियन पेस्टीसाइड लिमिटेड और स्वरूप केमिकल हैं। ये फैक्ट्रियां 2021 में स्थापित की गईं थीं। फिलहाल कंपनियां बड़ा टर्नओवर कर रही हैं, लेकिन उसके मुताबिक आयकर रिटर्न नहीं दाखिल किया जा रहा है। इसे लेकर आयकर विभाग कई माह से निगरानी कर रहा था।

लखनऊ के इंदिरा नगर में भी छापे पड़े

रिपोर्ट्स के अनुसार स्वरूप के ऐशबाग आवास, इंदिरा नगर में रहने वाले फैक्ट्री के निदेशक एवं संडीला आदि स्थानों पर आयकर विभाग की कई टीमें सर्वे कर रही। इसी तरह एचएएल के सामने इंदिरा नगर में एके जैन एवं डीके जैन मार्बल्स के यहां टीमें सर्वे कर रही हैं। इन पर भी आयकर रिटर्न दाखिल करने में गड़बड़ी का आरोप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।