उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,940 नए मामले सामने आए हैं और 41 लोग की मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों आंकड़ा 1,497 तक पहुंच गया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 3,490 नये मामले सामने आये हैं, इसके साथ ही राज्य में उपचाराधीन मामले बढ़कर 27, 934 हो गए हैं।
अवस्थी ने बताया कि कुल 44, 520 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त होकर घर लौट चुके हैं, वहीं संक्रमण से अभी तक 1,497 लोग की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि सोमवार को 91, 830 नमूनों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि कुल 5,006 लोग को अपने घर में ही पृथक-वास में रहने की अनुमति दी गई है।
बताते चले कि देशभर में कोरोना का विस्फोट जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों का आंकड़ा 14,83,156 तक पहुंच गया है और 33,425 लोग की जान जा चुकी है। वहीं, इस वायरस से अब तक 9,52,743 लोग ठीक हो चुके हैं।