शर्मनाक! दूसरे धर्म में विवाह करने पर लड़की को परिजनों ने दी बर्बर सजा, सिर​ मुंडवाकर गांव में घुमाया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शर्मनाक! दूसरे धर्म में विवाह करने पर लड़की को परिजनों ने दी बर्बर सजा, सिर​ मुंडवाकर गांव में घुमाया

गैर धर्म में विवाह से नाराज नाबालिग लड़की के चाचा व अन्य परिजनों ने उसके साथ मारपीट की

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में दूसरे धर्म में विवाह करने पर लड़की के साथ बर्बरता का ऐसा मामला सामने आया जिसने कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा कर रख दी। गैर धर्म में विवाह से नाराज नाबालिग लड़की के चाचा व अन्य परिजनों ने उसके साथ मारपीट की और सिर मुंडवाकर पूरे गांव में घुमाया।
जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मिथुन नाम का मजदूर पेशा अनाथ युवक गांव के बाहर एक कमरे में रहता है। उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। कुछ ही दूर एक झोपड़ में मां-बाप की मौत के बाद युवती अपनी दादी के साथ रहती थी। कुछ दिनों से युवक-युवती के बीच प्रेम संबंध बन गए। 
रविवार को गांव के ही एक धार्मिक स्थल के फेरे लेकर दोनों ने विवाह रचा लिया। युवती राजी खुशी लड़के के घर चली गई थी। लड़की के विवाह करने की सूचना जब उसके चाचा व घर के अन्य लोगों को मिली तो उनका गुस्सा इस कदर भड़का कि वह कल लड़के के घर पर आ गए। मिथुन उस समय किसी कार्य से घर से बाहर गया हुआ था। 
थाने में दी गई तहरीर में लड़की ने बताया कि सोमवार को चाचा रिजवान, नूर आलम, मो. शब्बीर, समी मुझे अपने घर से बुला लाए और चाचा रिजवान की पत्नी नजीरा, शबनम और मो. यूनुस आदि ने लात-घूंसे, चप्पल और डंडों से मारा पीटा। पहले सिर के बाल काटे और फिर पूरे सिर का मुंडन करा कर गांव में घुमाया।
लड़की ने तहरीर में कहा कि परिवारीजन भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे थे। उसने बताया कि वह किसी प्रकार जान बचाकर भाग कर आई। पुलिस को दी तहरीर मेविभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिसमें युवती के चाचा रिजवान के अलावा नूर आलम, मो. शब्बीर, समी, नजीरा,शबनम शब्बीर की पत्नी, व मो. यूनुस को नामजद किया है। जिसमें पुलिस ने रिजवान, नूरआलम व शब्बीर को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।