एटीएम में अभी भी कैश की किल्लत जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एटीएम में अभी भी कैश की किल्लत जारी

NULL

इटावा : केंद्र सरकार एवं आरबीआई के तमाम दावों के बावजूद बैंकों में नकदी की समस्या बरकरार बनी हुई है। ग्रामीण इलाकों में तो हालात और भी बदतर है। विभिन्न बैंकों के एटीएम की यदि बात की जाये तो यदाकदा जिन बैंकों की एटीएम में कैश उपलब्ध है भी तो वहां ग्राहकों की लंबी कतारें लगी हुईं हैं। जबकि अधिकांश बैंकों में एटीएम सोमवार को भी खाली ही पड़े रहे। यकायक बीते एक सप्ताह से बैंकों और उनके एटीएम में नकदी की आई समस्या ने बैंक उपभोक्ताओं को हैरान व परेशान कर दिया है।

मैरिज सीजन में प्रत्येक परिवार को ही किसी न किसी रूप में नकदी की आवश्यकता है, परंतु बैंकों और उनके एटीएम के हालात ऐसे बने हुए हैं कि उनसे बैंक उपभोक्ताओं को नकदी ही हासिल नहीं हो पा रही है। इन हालातों में बैंक उपभोक्ताओं को परेशानी यह है कि वे अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करें तो भला कैंसे?इससे इतर बैंक प्रबंध तंत्र का कहना है कि नये नोटों के चलन में आने के बाद लोगों ने उसे संजोकर रखे हुए हैं और किसानों द्वारा भी बेची गई फसलों की कीमतों को अपने पास सहेज कर रख लिया है।

यही वजह है कि बैंकों में यकायक ही नकदी का संकट उभर कर सामने आ गया है। आरबीआई के तमाम प्रयासों के बाद भी पर्याप्त धनापूर्ति न होने की ही बजह है कि बैंकों को आवश्यकता के अनुरूप नोटों की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। हालांकि विभिन्न बैंकों के प्रबंधकों का मानना है कि बैंकों व एटीएम में जल्द ही धनाभाव दूर कर लिया है।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

– जुनैद तैमूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।