चुनाव लड़ने का सपना पूरा नहीं कर पाए तो निकाह करके पत्नी को चुनाव लड़वाएंगे कांग्रेस नेता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चुनाव लड़ने का सपना पूरा नहीं कर पाए तो निकाह करके पत्नी को चुनाव लड़वाएंगे कांग्रेस नेता

यूपी में नगर निकाय के चुनाव होने हैं। ऐसे में नेता टिकट पाने के लिए एड़ी चोटी का

यूपी में नगर निकाय के चुनाव होने हैं। ऐसे में नेता टिकट पाने के लिए  एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं  ताकि वो चुनाव लड़ से लेकिन इन सबके बीच रामपुर से एक ऐसा मामला आया है। जहां नेता जी को चुनाव लड़ने के लिये शादी करनी पड़ रही है। अब तक पैसे देकर टिकट लेने की खबरे आती थी लेकिन इन भाई साहब ने तो टिकट पाने के लिए 45 की उम्र में शादी का मन बना लिया है। जिनकी हम बात कर रहे है  वो  कोंग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष मामून शाह खान है जो करीब 30 साल से कांग्रेस में हैं। सरकार रहे या न रहीं लेकिन मामून शाह ने कांग्रेस का दामन नहीं छोड़ा।
पूर्व सांसद बेगम नूरबानो से शादी करेंगे
बताया जा रहा है कि पूर्व सांसद बेगम नूरबानो के भी मामून शाह काफी करीब हैं। मामून शाह राजीनीति के साथ-साथ रामपुर की जनता के बीच हमेशा रहते है।
 जनता को कोई दिक्कत आती तो मामून शाह आगे खड़े रहते और उनकी समस्या का समाधान करवाते है। उनकी व्यवहार से जनता उन्हे पसंद करती है।
रामपुर के रहने वाले है नेता
जनता के प्यार को देखते हुए मामून शाह ने नगर पालिका रामपुर के चेयरमैन का चुनाव लड़ने का सपना देखा और फिर चुनाव की घोषणा होने से पहले ही जनता की और सेवा शुरू कर दी लेकिन जब निकाय चुनाव की घोषणा हुई तो नगर पालिका रामपुर चेयरमैन पद महिला के लिए आरक्षित हो गई।  
45 साल की उम्र में निकाह फिर चुनाव 1681474563 op
फिर क्या था मामून शाह का चुनाव लड़ने का सपना भी टूट गया क्योंकि 45 साल की उम्र होने के बाद भी मामून शाह की शादी नहीं हुई थी। नगर निकाय के आरक्षण ने भले ही लोगों के चुनाव लड़ने के सपनों को तोड़ दिया हो। लेकिन कई लोगों ने चुनाव लड़ने का जुगाड़ भी निकाल लिया और ऐसा ही जुगाड़ निकाला कांग्रेस नेता मामून शाह ने। निकाय चुनाव के लिए इन्होंने शादी करने का फैसला किया ताकि वो चुनाव लड़ सके।  
तीस साल से कांग्रेस में है मामून
कांग्रेस नेता ने  नामांकन से दो दिन पहले ही  15 अप्रैल को 45 साल के मामून शादी करने का फैसला कर लिया है। इसलिए  कांग्रेस नेता ने शादी के कार्ड भी छपवा लिए है अब उन्हें बस शादी का इंतजार है।
चेयरमैन पद के लिए नामांकन भरेंगी दुल्हन1681474647 nmm
15 को वो निकाह करने के बाद 17 अप्रेल को कांग्रेस नेता की नई नवेली दुल्हन रामपुर नगर पालिका के चेयरमैन पद के लिए नामांकन भरेंगी । जिसके बाद टिकट मिलेगी और फिर चुनाव की तैयारी होगी । अब देखने वाली बात होगी की कांग्रेस नेता का ये सपना पूरा होगा या फिर उन्हें निराशा हाथ लगेगी ये तो चुनाव के नतीजे ही बताएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।