यूपी में नगर निकाय के चुनाव होने हैं। ऐसे में नेता टिकट पाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं ताकि वो चुनाव लड़ से लेकिन इन सबके बीच रामपुर से एक ऐसा मामला आया है। जहां नेता जी को चुनाव लड़ने के लिये शादी करनी पड़ रही है। अब तक पैसे देकर टिकट लेने की खबरे आती थी लेकिन इन भाई साहब ने तो टिकट पाने के लिए 45 की उम्र में शादी का मन बना लिया है। जिनकी हम बात कर रहे है वो कोंग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष मामून शाह खान है जो करीब 30 साल से कांग्रेस में हैं। सरकार रहे या न रहीं लेकिन मामून शाह ने कांग्रेस का दामन नहीं छोड़ा।
पूर्व सांसद बेगम नूरबानो से शादी करेंगे
बताया जा रहा है कि पूर्व सांसद बेगम नूरबानो के भी मामून शाह काफी करीब हैं। मामून शाह राजीनीति के साथ-साथ रामपुर की जनता के बीच हमेशा रहते है।
जनता को कोई दिक्कत आती तो मामून शाह आगे खड़े रहते और उनकी समस्या का समाधान करवाते है। उनकी व्यवहार से जनता उन्हे पसंद करती है।
रामपुर के रहने वाले है नेता
जनता के प्यार को देखते हुए मामून शाह ने नगर पालिका रामपुर के चेयरमैन का चुनाव लड़ने का सपना देखा और फिर चुनाव की घोषणा होने से पहले ही जनता की और सेवा शुरू कर दी लेकिन जब निकाय चुनाव की घोषणा हुई तो नगर पालिका रामपुर चेयरमैन पद महिला के लिए आरक्षित हो गई।
45 साल की उम्र में निकाह फिर चुनाव
फिर क्या था मामून शाह का चुनाव लड़ने का सपना भी टूट गया क्योंकि 45 साल की उम्र होने के बाद भी मामून शाह की शादी नहीं हुई थी। नगर निकाय के आरक्षण ने भले ही लोगों के चुनाव लड़ने के सपनों को तोड़ दिया हो। लेकिन कई लोगों ने चुनाव लड़ने का जुगाड़ भी निकाल लिया और ऐसा ही जुगाड़ निकाला कांग्रेस नेता मामून शाह ने। निकाय चुनाव के लिए इन्होंने शादी करने का फैसला किया ताकि वो चुनाव लड़ सके।
तीस साल से कांग्रेस में है मामून
कांग्रेस नेता ने नामांकन से दो दिन पहले ही 15 अप्रैल को 45 साल के मामून शादी करने का फैसला कर लिया है। इसलिए कांग्रेस नेता ने शादी के कार्ड भी छपवा लिए है अब उन्हें बस शादी का इंतजार है।
चेयरमैन पद के लिए नामांकन भरेंगी दुल्हन
15 को वो निकाह करने के बाद 17 अप्रेल को कांग्रेस नेता की नई नवेली दुल्हन रामपुर नगर पालिका के चेयरमैन पद के लिए नामांकन भरेंगी । जिसके बाद टिकट मिलेगी और फिर चुनाव की तैयारी होगी । अब देखने वाली बात होगी की कांग्रेस नेता का ये सपना पूरा होगा या फिर उन्हें निराशा हाथ लगेगी ये तो चुनाव के नतीजे ही बताएंगे।
पूर्व सांसद बेगम नूरबानो से शादी करेंगे
बताया जा रहा है कि पूर्व सांसद बेगम नूरबानो के भी मामून शाह काफी करीब हैं। मामून शाह राजीनीति के साथ-साथ रामपुर की जनता के बीच हमेशा रहते है।
जनता को कोई दिक्कत आती तो मामून शाह आगे खड़े रहते और उनकी समस्या का समाधान करवाते है। उनकी व्यवहार से जनता उन्हे पसंद करती है।
रामपुर के रहने वाले है नेता
जनता के प्यार को देखते हुए मामून शाह ने नगर पालिका रामपुर के चेयरमैन का चुनाव लड़ने का सपना देखा और फिर चुनाव की घोषणा होने से पहले ही जनता की और सेवा शुरू कर दी लेकिन जब निकाय चुनाव की घोषणा हुई तो नगर पालिका रामपुर चेयरमैन पद महिला के लिए आरक्षित हो गई।
45 साल की उम्र में निकाह फिर चुनाव
फिर क्या था मामून शाह का चुनाव लड़ने का सपना भी टूट गया क्योंकि 45 साल की उम्र होने के बाद भी मामून शाह की शादी नहीं हुई थी। नगर निकाय के आरक्षण ने भले ही लोगों के चुनाव लड़ने के सपनों को तोड़ दिया हो। लेकिन कई लोगों ने चुनाव लड़ने का जुगाड़ भी निकाल लिया और ऐसा ही जुगाड़ निकाला कांग्रेस नेता मामून शाह ने। निकाय चुनाव के लिए इन्होंने शादी करने का फैसला किया ताकि वो चुनाव लड़ सके।
तीस साल से कांग्रेस में है मामून
कांग्रेस नेता ने नामांकन से दो दिन पहले ही 15 अप्रैल को 45 साल के मामून शादी करने का फैसला कर लिया है। इसलिए कांग्रेस नेता ने शादी के कार्ड भी छपवा लिए है अब उन्हें बस शादी का इंतजार है।
चेयरमैन पद के लिए नामांकन भरेंगी दुल्हन
15 को वो निकाह करने के बाद 17 अप्रेल को कांग्रेस नेता की नई नवेली दुल्हन रामपुर नगर पालिका के चेयरमैन पद के लिए नामांकन भरेंगी । जिसके बाद टिकट मिलेगी और फिर चुनाव की तैयारी होगी । अब देखने वाली बात होगी की कांग्रेस नेता का ये सपना पूरा होगा या फिर उन्हें निराशा हाथ लगेगी ये तो चुनाव के नतीजे ही बताएंगे।