सरकार बनी तो हर परिवार के एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी, लाएंगे ऐसा कानून : शिवपाल यादव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सरकार बनी तो हर परिवार के एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी, लाएंगे ऐसा कानून : शिवपाल यादव

शिवपाल सिंह यादव अपनी सामाजिक परिवर्तन यात्रा के लिए कौशांबी आए थे। वहा उन्होंने मंझनपुर तहसील के कोडर

उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले है और सभी पार्टियों के नेता जनता को लुभाने के लिए उनसे तरह-तरह के वादें कर रहे हैं। ऐसे ही कुछ वादें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के को़डर गांव में जनता को संबोधित करते समय किए हैं।   
300 यूनिट मुफ्त बिजली और देंगे सरकारी नौकरी
1634855477 yadav shivpal
शिवपाल सिंह यादव अपनी सामाजिक परिवर्तन यात्रा के लिए कौशांबी आए थे। वहा उन्होंने मंझनपुर तहसील के कोडर गांव में आयोजित जनसभा में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हमारी सरकार सत्ता में आयी तो हम एक कानून लेकर आएंगे तथा उत्तर प्रदेश के हर परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देंगे। इसके अलावा शिवपाल ने हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली तथा स्नातक कर चुकें बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिए पांच लाख रुपये देने का भी वादा किया है।
भाजपा की गलत नीतियों से जनता परेशान हो रही है
1634855730 yogiaditya nath
शिवपाल सिंह यादव ने अपने संबोधन में लोगों से कहा की भाजपा सरकार की गलत नीतियों की वजह से जनता को कई मुश्किलों की सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा की भाजपा ने अपने चुनावी वादे पूरे नहीं किए है तथा इनके शासन में  देश के किसान, मजदूर, व्यापारी और नौजवान काफी परेशान है। पिछले 11 माह से देश के किसान तीनों कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं, उद्योग धंधे बंद होने की कगार पर है और प्रदेश में बिजली का संकट भी बढ़ता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।