जनता ने मोदी को प्रधानमंत्री बनाया तो हटा भी सकती है : मायावती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जनता ने मोदी को प्रधानमंत्री बनाया तो हटा भी सकती है : मायावती

मायावती ने रविवार को प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मोदी ने यूपी की 22

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने रविवार को प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मोदी ने उप्र की 22 करोड़ जनता के साथ वादा खिलाफी की है। मायावती ने कहा कि जो जनता उन्हें प्रधानमंत्री बना सकती है, वह हटा भी सकती है जिसकी तैयारी दिखाई पड़ रही है।

मायावती ने रविवार को अपने ट्विटर पर लिखा, ”नरेन्द्र मोदी यूपी में घूम-घूम कर कह रहे हैं कि यूपी ने उन्हें देश का प्रधानमंत्री बनाया है, जो सही है लेकिन उन्होंने यूपी की 22 करोड़ जनता के साथ वादा खिलाफी व विश्वासघात क्यों किया? यूपी अगर उन्हें पीएम बना सकता है तो उन्हें उस पद से हटा भी सकता है जिसकी पूरी तैयारी दिखाई पड़ती है।”

mayawati tweet

इसके बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट करते हुए कहा, ”पीएम मोदी ने अपने मन की बात सुनकर मनमानी की व स्वार्थ के लिए अपनी जाति को पिछड़ा वर्ग घोषित कर दिया, किन्तु बीएसपी-सपा-आरएलडी ने जनता के मन की बात सुनी, समझी और उसका सम्मान करके व्यापक जनहित व देशहित हेतु आपस में गठबंधन किया जिससे जनता में उमंग है बीजेपी की बौखलाहट स्पष्ट है।”

mayawati tweet

मैनपुरी में बोली मायावती – मुलायम ही जन्मजात पिछड़ों के असली नेता, मोदी फर्जी OBC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।