यही रहे हालात तो जनता दूसरा विकल्प चुन लेगी : ओम प्रकाश राजभर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यही रहे हालात तो जनता दूसरा विकल्प चुन लेगी : ओम प्रकाश राजभर

NULL

योगी सरकार को लेकर अक्सर नाराजगी जाहिर करने वाले कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर यूपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार के रवैये को लेकर अगर यही हालात रहे तो जनता दूसरा विकल्प चुन लेगी।

प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार को कहा, मोदी जी ने सभी के साथ मिलकर कांग्रेस का विकल्प तैयार किया था। यह तभी मुमकिन हुआ जब लोग कांग्रेस से नाराज हुए। हम लोग यूपी में सीना ठोक कर कहते हैं कि हमने सरकार बना ली, लेकिन यह सपा-बसपा की नाकामी की वजह से संभव हो सका था। सवाल है कि क्या हम बेहतर कर पा रहे हैं? अगर बेहतर काम नहीं कर पाए तो जनता दूसरा विकल्प तलाश लेगी।

इसके अलावा राजभर ने कुशीनगर हादसे को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा। कुशीनगर हादसे का जिक्र करते हुए राजभर ने कहा कि जिस तरीके से आज चेकिंग हो रही है वैसे पहले से होती तो इस तरह की घटना नहीं घटती। उन्होंने कहा कि सिस्टम में निगरानी करना सरकार की जिम्मेदारी है। दो-दो लाख रुपये से किसी की जिंदगी नहीं खरीदी जा सकती है।

 इस दौरान राजभर ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में संघ के मकसद से हटकर काम हो रहा है, जो लोग कमजोर हैं उनको मजबूत करना चाहिए, लेकिन अब काम दूसरा हो रहा है।  राजभर बिना नाम लिए योगी आदित्यनाथ को भी आड़े हाथों लिया।  उन्होंने कहा कि साल भर तक भाजपा के लोग और सरकार के मुखिया भारतीय समाज पार्टी को दरकिनार कर रखा था।  यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री राजभर ने कहा कि आरक्षण को उचित तरीके से लागू करने का वादा किया गया था, लेकिन वो अभी तक पूरा नहीं किया गया है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।