1 लाख एडवांस दूंगी, उसे गोली मार दो, आशिक के लिए पत्नी ने ऐसे दी पति को मारने की सुपारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

1 लाख एडवांस दूंगी, उसे गोली मार दो, आशिक के लिए पत्नी ने ऐसे दी पति को मारने की सुपारी

प्रेमी के लिए पति की हत्या, पत्नी, प्रेमी और किलर गिरफ्तार

औरैया जिले में एक नवविवाहित महिला ने अपने प्रेमी और एक कॉन्ट्रैक्ट किलर की मदद से अपने पति की हत्या करवा दी। प्रगति यादव ने शादी के 14 दिन बाद ही अपने पति दिलीप यादव की लोकेशन देकर उसकी हत्या की साजिश रची। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए प्रगति, उसके प्रेमी अनुराग और किलर रामजी नागर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

देश में पुरुषों के खिलाफ अपराध हर दिन बढ़ता जा रहा है। मेरठ हत्याकांड के बाद कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जहां प्रेमी के लिए पति की हत्या की गई है। ऐसा ही एक मामला यूपी के औरैया में भी सामने आया। यहां शादी के 14 दिन बाद दुल्हन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। औरैया पुलिस ने इस मर्डर का खुलासा करते हुए पत्नी, उसके आशिक और सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया है।

4 साल से चल रहा ता प्रेम प्रसंग

मामला सहार थाना क्षेत्र के पलिया गांव का है। एसपी अभिजित आर. शंकर ने बताया “दिलीप यादव की शादी 5 मार्च 2025 को प्रगति यादव से हुई थी। प्रगति और अनुराग एक ही गांव के थे और दोनों के बीच करीब 4 साल से प्रेम संबंध थे। परिवार को उनके प्रेम संबंध के बारे में पता था, लेकिन उन्होंने शादी नहीं होने दी। इसके बाद प्रगति की जबरन शादी दिलीप यादव से करा दी गई, जिससे प्रगति खुश नहीं थी। इस दौरान प्रगति ने हत्या की साजिश रची और उसने अनुराग को बताया कि दिलीप बहुत अमीर है। इसके चलते उसने बाद में अनुराग को एक लाख रुपए भी दिए। अनुराग ने हत्या में रामजी नागर को भी शामिल किया, जो मास्टरमाइंड भी था।”

पति की लोकेशन देकर करवाई हत्या

बता दें कि प्रगति ने अपने प्रेमी अनुराग उर्फ ​​बबलू यादव के साथ मिलकर पति दिलीप की हत्या की साजिश रचने के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर रामजी नागर उर्फ ​​चौधरी से 2 लाख रुपए में डील की थी। उसने कहा था कि वह काम से पहले 1 लाख रुपए एडवांस देगा और 1 लाख रुपए बाद में देगा। बाद में प्रगति ने अपने पति की लोकेशन दी और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

खेत में मिला शव

घटना की जानकारी देते हुए औरैया एसपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि 19 मार्च 2025 को 112 नंबर पर इमरजेंसी कॉल आई थी, जिसमें बताया गया था कि औरैया जिले के सहार थाना क्षेत्र में एक घायल व्यक्ति गेहूं के खेत में पड़ा है। जिसके बाद पुलिस उसे अस्पताल ले गई। लेकिन इलाज के दौरान दिलीप की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया। जांच करने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ।

Auraiya हत्याकांड: शादी के 15 दिन बाद पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कराई पति की हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।