दहेज की मांग पूरी न होने पर शौहर ने कह दिया 'तलाक, तलाक, तलाक' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दहेज की मांग पूरी न होने पर शौहर ने कह दिया ‘तलाक, तलाक, तलाक’

उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के जहांनाबाद थाने की पुलिस ने दलेलखेड़ा गांव में दहेज की मांग पूरी

उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के जहांनाबाद थाने की पुलिस ने दलेलखेड़ा गांव में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक महिला को उसके शौहर द्वारा तीन बार तलाक कहकर घर से निकाले जाने का मामला दर्ज किया है। जहांनाबाद के थानाध्यक्ष शमशेर सिंह ने शुक्रवार को दर्ज की गई रिपोर्ट के हवाले से शनिवार को बताया, “शुक्रवार को दलेलखेड़ा गांव की महिला अफसाना की तहरीर पर उसके शौहर ख्वाज़ा अली, ससुर कलामुद्दीन, सास किस्मतुन, दो ननदों फातिमा और शहरुन के खिलाफ मुस्लिम विवाह संरक्षण अधिनियम-2019 की संबंधित धारा एवं मारपीट कर घर से निकालने और दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।” 
पीड़ित महिला के हवाले से उन्होंने बताया, “अफसाना का निकाह चार साल पूर्व गांव में ही ख्वाज़ा अली के साथ हुआ था। ससुराल वाले उसे दहेज के तौर पर एक लाख रुपये की मांग कर प्रताड़ित करते थे। कई बार मायका और ससुराल वालों के बीच इस संबंध में पंचायत भी हुई, लेकिन बात नहीं बनी।” 
उन्होंने बताया कि पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि चार सितंबर को पहले ससुराल वालों ने उसे पीटा, फिर शौहर ने तीन बार तलाक कह कर उसे घर से निकाल दिया है। मामले की जांच की जा रही है और अभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई। 

कमलेश तिवारी हत्याकांड की ATS ने 24 घंटे के भीतर सुलझायी गुत्थी, तीन षडयंत्रकर्ता गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।