दिल्ली में पकड़े गए आतंकवादी के गांव पहुंची ATS टीम, UP के सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में पकड़े गए आतंकवादी के गांव पहुंची ATS टीम, UP के सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यूसुफ नाम के इस्लामिक स्टेट के एक संदिग्ध ऑपरेटिव को गिरफ्तार करने

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यूसुफ नाम के इस्लामिक स्टेट के एक संदिग्ध ऑपरेटिव को गिरफ्तार करने के बाद उत्तर प्रदेश को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने पूरे प्रदेश में अतिरिक्त सुरक्षा बरतने का निर्देश दिए हैं।मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया आतकंवादी उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र के बढ़या भैसाही गांव का रहने वाला है। एटीएएस की टीम उत्तर प्रदेश के बलरामपुर पहुंच चुकी है। गांव के लोगों को इलाके से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गयी है। 
गिरफ्तार किये 

गए आंतकवादी से शनिवार सुबह से उसके दिल्ली में रहने की वजह और योजनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है। शुक्रवार देर रात को चलाए गए इस अभियान में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो आईईडी उपकरणों (तात्कालिक विस्फोटक उपकरणों) के साथ अभियुक्त को धौला कुआं और करोल बाग के बीच रिज रोड से गिरफ्तार किया गया है। 

पंजाब में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर BSF ने 5 घुसपैठियों को मार गिराया

पुलिस उपायुक्त (स्पेशल सेल) प्रमोद सिंह कुशवाहा ने कहा कि उसके पास से एक पिस्तौल भी बरामद किया गया है। एनएसजी और बम निरोधक दस्ते के साथ-साथ डॉग स्क्वायड भी मानक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं और इस बीच बरामद हुए विस्फोटक को भी डिफ्यूज कर दिया गया है। पुलिस की टीम यूसुफ के दावों की जांच कर रही है। सूत्रों का कहना है कि युसूफ अपने वास्तविक जगह की गलत जानकारी देकर जांचकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। आईईडी के स्रोत की भी जांच की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।