'मुसलमानों को टारगेट कर नफरत...', पहलगाम हमले पर सपा सांसद का बड़ा बयान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘मुसलमानों को टारगेट कर नफरत…’, पहलगाम हमले पर सपा सांसद का बड़ा बयान

पहलगाम हमले पर सपा सांसद का कड़ा रुख

सपा सांसद अफजाल अंसारी ने पहलगाम हमले के बाद मुसलमानों और कश्मीरी छात्रों के खिलाफ हो रही नफरत पर चिंता जताई है। उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार समर्थित लोग और आतंकियों की सोच एक जैसी है। सपा सांसद ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पंजाब के पटियाला में कुछ दक्षिणपंथी समूहों के कार्यकर्ताओं ने कश्मीरी छात्रों पर हमला किया।

यूपी के गाजीपुर से सपा के सांसद अफजाल अंसारी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने मौजूदा मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से देश में कई जगहों पर मुसलमानों और कश्मीरी छात्रों को निशाना बनाया जा रहा है, हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नफरत फैला रहे हैं और सरकार समर्थित लोग और आतंकियों की सोच भी एक जैसी है।

SAR

मोदी सरकार की विफलता

मीडिया से बात करते हुए बलिया से सपा सांसद अफजल ने पहलगाम घटना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा,”पहलगाम की घटना केंद्र की मोदी सरकार की विफलता है.” उन्होंने आगे कहा,”जहां यह घटना हुई वह जगह पाकिस्तान की सीमा से डेढ़ सौ किलोमीटर दूर है। आतंकियों में इतना साहस कहां से आएगा कि वो इतनी दूर चलकर पहलगाम पहुंच गए? यह समय है उन्हें जवाब देने का, अगर मिलीभगत नहीं है तो सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। POK को भारत का हिस्सा बनाना चाहिए।”

मुस्लिमों को बनाया जा रहा निशाना-अफजाल

उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में मुस्लिम समाज और कश्मीरी छात्रों को निशाना बनाए जाने की निंदा की। सपा सांसद ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पंजाब के पटियाला में कुछ दक्षिणपंथी समूहों के कार्यकर्ताओं ने कश्मीरी छात्रों पर हमला किया। उनके अनुसार हरियाणा में भी मुस्लिमों की दुकानों में तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आईं। देश में कई अन्य जगहों पर भी ऐसी घटनाएं हुई हैं।

जाति जनगणना पर क्या कहा?

सपा सांसद ने कहा कि जाति आधारित जनगणना कराने का केंद्र सरकार का फैसला पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के दबाव का नतीजा है और आने वाले समय में सरकार को जाति आधारित जनगणना के निष्कर्षों के अनुसार अब तक वंचित लोगों को अधिकार देने होंगे।

Waves Summit inaugurated: पीएम मोदी ने भारतीय सिनेमा की विरासत को सराहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।