ज्ञानवापी मामला : CM योगी को विश्व वैदिक सनातन संघ सौंपना चाहता है 'पावर ऑफ अटॉर्नी' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ज्ञानवापी मामला : CM योगी को विश्व वैदिक सनातन संघ सौंपना चाहता है ‘पावर ऑफ अटॉर्नी’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञानवापी विवादित ढांचे से संबंधित मामलों की सुनवाई में शामिल करने

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञानवापी विवादित ढांचे से संबंधित मामलों की सुनवाई में शामिल करने की तैयारी की जा रही है।मुकदमों की पावर ऑफ अटॉर्नी जल्द से जल्द मुख्यमंत्री को सौंप दी जाएगी।विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह विसेन ने शनिवार को यह जानकारी।
पावर ऑफ अटॉर्नी CM योगी को सौंपी जाएगी 
बता दे कि श्रंगार गौरी-ज्ञानवापी विवाद को एक और मोड़ देते हुए विश्व वैदिक सनातन संघ (वीवीएसएस) के प्रमुख जितेंद्र सिंह विसेन ने कहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर से संबंधित सभी मामलों का पावर ऑफ अटॉर्नी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सौंपा जाएगा।उन्होंने कहा, इस संबंध में एक प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा गया है।जिला सरकार के वकील (डीजीसी) आलोक चंद्र शुक्ला ने हालांकि इसे पब्लिसिटी करार दिया और कहा, इस मामले में मुख्यमंत्री को पावर ऑफ अटॉर्नी देने का सवाल ही नहीं उठता।
CM योगी तैयार है इस प्रस्ताव के लिए 
विसेन ने यह बताने से इनकार कर दिया कि क्या मुख्यमंत्री इस प्रस्ताव को स्वीकार करने को तैयार हैं या इस संबंध में कोई संवाद हुआ है।उन्होंने कहा, हमने अपना प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेज दिया है। दरअसल, हमारे वकीलों ने इसके लिए कानूनी दस्तावेज तैयार करना शुरू कर दिया है।उन्होंने मुख्यमंत्री को मुख्तारनामा देने के मकसद के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री को मुख्तारनामा सौंपने से एक दिन पहले हम आपको मामले के बारे में विस्तार से बताएंगे।वीवीएसएस प्रमुख ने कहा, इस संबंध में सभी कानूनी औपचारिकताएं 15 नवंबर तक पूरी कर ली जाएंगी। श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी से संबंधित लगभग सभी मामले हमारे द्वारा दर्ज किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।