Greater Noida: अंबेडकर जयंती पर झांकी के रास्ते को लेकर दो पक्षों में मारपीट, महिला समेत 5 घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Greater Noida: अंबेडकर जयंती पर झांकी के रास्ते को लेकर दो पक्षों में मारपीट, महिला समेत 5 घायल

ग्रेटर नोएडा के जारचा कोतवाली के इलाके में स्थित सीदीपुर गांव में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर

ग्रेटर नोएडा के जारचा कोतवाली के इलाके में स्थित सीदीपुर गांव में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर निकाले जा रहे झांकी के रास्ते को लेकर पर कुछ लोगों ने आपत्ति की और विवाद हो गया। इसके बाद पथराव होने लगा। पथराव में एक महिला व आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के आला अधिकारियों ने फ्लैग मार्च कर स्थिति को कंट्रोल में किया। पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया है और दो नाबालिग पुलिस की अभिरक्षा में लेकर कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि इलाके में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए फोर्स की तैनाती की गई है।

घटना की सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और इलाके में शांति व्यवस्था को कायम करने के लिए डीसीपी मीनाक्षी कात्यायन, डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान समेत पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर फ्लैग मार्च किया और स्थिति को कंट्रोल में किया। एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि उपद्रव करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मोनू, रवि और पुनीत को गिरफ्तार किया गया है। दो नाबालिगों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। घटना में घायल पांच लोगों का इलाज अस्पताल चल रहा है। गांव में शांति व्यवस्था कायम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।