उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सेक्टर इकोटेक 10 स्थित रोबोट निर्माता कंपनी एडवर्ब टेक्नोलोजी का औपचारिक शुभारंभ किया। जमीन आवंटन से लेकर उत्पादन शुरू करने तक की प्रक्रिया को 1 वर्ष में पूरा कराने पर मुख्यमंत्री ने औद्योगिक विकास विभाग और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सराहना की।
बता दें कंपनी परिसर में अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा के दोबारा सत्ता में आने के बाद इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया, जिसमें एडवर्ब कंपनी ने एग्रीमेंट किया। 1 वर्ष में इतना बड़ा संस्थान खड़ा हो गया। इसमें 3000 युवाओं के लिए रोजगार का सृजन हुआ है।
गौतमबुद्ध नगर में निवेश के प्रस्ताव
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर एनसीआर में होने के बावजूद निवेशकों में यहां के प्रति धारणा नकारात्मक थी, लेकिन पिछले 6 वर्षों में यह धारणा बदली है। भाजपा की सरकार आने से पहले कुछेक जिले ही निवेश के केंद्र थे, लेकिन अब प्रदेश के सभी जिलों में निवेश हो रहा है। उन्होंने कहा कि विगत फरवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश को 36 लाख करोड़ रुपए के प्रस्ताव प्राप्त हुए। उसमें सबसे ज्यादा गौतमबुद्ध नगर में निवेश के प्रस्ताव हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की रोड व एयर कनेक्टिविटी बहुत बेहतर हुई है। ”हमारी सरकार से पहले प्रदेश में दो एयरपोर्ट थे, अब नौ एयरपोर्ट क्रियाशील हैं। 12 एयरपोर्ट पर काम चल रहा है जबकि 5 अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट इसी वर्ष के अंत तक चालू करने की कोषिष है। एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर के पास इसी जिले में बन रहा है। ईस्टर्न व वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर उत्तर प्रदेश में है और इसी जिले से होकर गुजर रही है।”
पौधे भी रोपित किए और एडवर्ड में कंपनी का भ्रमण भी किया
दरअसल, मुख्यमंत्री ने एडवर्ब कंपनी को जमीन आवंटन से लेकर प्रोडक्शन शुरू करने तक की प्रक्रिया को एक साल में पूरा कराने में औद्योगिक विकास विभाग और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहयोग की सराहना की। निवेशकों से उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने में सहभागिता देने के लिए आह्वान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एडवर्ड कंपनी के हुनरमंद युवाओं को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए। इससे पहले मुख्यमंत्री ने फीता काटकर इस कंपनी का औपचारिक शुभारंभ किया। उन्होंने कंपनी परिसर में ही पौधे भी रोपित किए और एडवर्ड में कंपनी का भ्रमण भी किया।