राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सचेंडी थाने का किया निरीक्षण, बच्चियों से एंटीरोमियो के विषय मे की पूछ्ताछ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सचेंडी थाने का किया निरीक्षण, बच्चियों से एंटीरोमियो के विषय मे की पूछ्ताछ

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुरूवार को कानुपर जिले के सचेंडी थाने का निरीक्षण किया और थाना परिसर में

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुरूवार को कानुपर जिले के सचेंडी थाने का निरीक्षण किया और थाना परिसर में वृक्षारोपण किया। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि राज्यपाल ने यहां सचेंडी थाने का निरीक्षण किया। उसके बाद परिषदीय स्कूल के बच्चों से मुलाकात की।
1568282792 and
बच्चियों से छेड़छाड़, एंटीरोमियो के विषय मे पूछा। बच्चियों ने राज्यपाल को बताया कि छेड़छाड़ आदि की शिकायत पर 100 नम्बर पुलिस शीघ्र, ही मौके पर पहुंचती है। श्रीमती पटेल ने बच्चों से कहा कि जो भी आज आपने अपने यहां देखा उसके विषय में एक निबन्ध लिखे और प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आने पर उनको पुलिस विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। 

कुलभूषण जाधव को लेकर पाकिस्तान का कायराना फैसला, दूसरे काउंसलर एक्सेस से किया इनकार

प्रशस्ति पत्र देने की जिम्मेदारी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को सौंपी। उन्होंने बच्चों से कहा कि पुलिस थाने के विषय में जो भी जानकारी आप को यहां मिली है उसे अपनी कक्षा में सभी बच्चों को भी बताना है। अपने घर वालों को भी जागरूक करना है। थाना सचेंडी में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ एडीजी, मंडलायुक्त,आईजी, जिलाधिकारी, एसएसपी, समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।