गोरखनाथ मंदिर हमला : आरोपी मुर्तजा पर UAPA के तहत चलेगा केस, अब लखनऊ में होगी सुनवाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गोरखनाथ मंदिर हमला : आरोपी मुर्तजा पर UAPA के तहत चलेगा केस, अब लखनऊ में होगी सुनवाई

गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी पर UAPA के तहत

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी पर UAPA के तहत केस चलाया जाएगा। इसके साथ ही ACJM फर्स्ट कोर्ट ने केस को लखनऊ के NIA कोर्ट में ट्रांसफर करने की स्वीकृति दे दी। एटीएस ने मुर्तजा को आतंकी संगठन का सदस्य बताया है।  
मुर्तजा पर लगी UAPA की कई धाराएं
एटीएस ने बताया कि आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी आतंकी संगठनों के लिए फंड इकट्ठा कर रहा था। यूपी एटीएस के द्वारा गोरखपुर कोर्ट में लगाई गई यूपी एक्ट की धाराओं में यह खुलासा हुआ है। मुर्तजा के ऊपर गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) की 16/18/20/40 धाराएं लगाई गई हैं। 
1650095741 murtaja
अब लखनऊ में होगी सुनवाई
इनमें आतंकवादी कृत्य के लिए सजा (धारा 16), साजिश की सजा (धारा 18), आतंकी गैंग का सदस्य (धारा 20) और आतंकवादी संगठन के लिए चंदा जुटाना (धारा 40) शामिल है। यूपी एटीएस आज करीब 10:48 बजे मुर्तजा को लेकर ACJM फर्स्ट कोर्ट पहुंची जहां उसकी पेशी हुई।अब यह केस एनआईए/एटीएस कोर्ट में चलेगा। दरअसल, 16 अप्रैल यानी आज अहमद मुर्तजा की पुलिस कस्टडी रिमांड खत्म हो रही है।
3 अप्रैल को हुआ था हमला 
अहमद मुर्तजा अब्बासी ने 3 अप्रैल को जबरन गोरखनाथ मंदिर में घुसने की कोशिश की थी। जब पीएसी के जवानों ने उसे रोकना चाहा तो उसने धारधार हथियार से हमला कर 2 पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया था। हालांकि पुलिसकर्मियों ने किसी तरह उसपर काबू कर पकड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।