गोरखनाथ मठ हमला : मुख्य आरोपी से पूछताछ कर सकती है NIA, गृह मंत्रालय को देगी रिपोर्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गोरखनाथ मठ हमला : मुख्य आरोपी से पूछताछ कर सकती है NIA, गृह मंत्रालय को देगी रिपोर्ट

एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले के मुख्य आरोपी

एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले के मुख्य आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी से पूछताछ कर सकती है। आरोपियों से पूछताछ के बाद एनआईए की टीम मामले की रिपोर्ट बनाएगी, जिसे केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपा जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी हैं, इसलिए खुफिया एजेंसियां और पुलिस साजिश का पदार्फाश करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
आईएस में शामिल होना चाहता था आरोपी : सूत्र
इस मामले में उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने आरोपी के पिता मुनीर अहमद अब्बासी को तलब किया था। एटीएस आरोपी की गलत गतिविधि के संबंध में उसका बयान दर्ज करेगी। पुलिस को जांच में पता चला है कि अहमद मुर्तजा अब्बासी सीमा पार के उन लोगों के संपर्क में था जो इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकी समूह के सदस्य हैं। सूत्रों ने दावा किया है कि, वह आईएस में शामिल होना चाहता था। वह एक लड़की के संपर्क में भी था और वे ईमेल के जरिए चैट करते थे। कथित तौर पर विदेश में रहने वाली लड़की अहमद मुर्तजा अब्बासी से मिलना चाहती थी।
गुस्से में आकर मंदिर पर किया हमला : आरोपी
महिला ने आरोपी से कहा था कि वह भारत आना चाहती है जिसके बाद उसने उसके खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए। सूत्रों ने कहा, लड़की आईएस के शिविर में थी। अहमद मुर्तजा अब्बासी ने उसके खाते में तीन बार पैसे भेजे। उसने उसके खाते में 40,000 रुपये जमा किए। लड़की ने आरोपी का ब्रेनवॉश किया। बाद में आरोपी ने मंदिर पर हमला किया। अपनी गिरफ्तारी के बाद अहमद मुर्तजा अब्बासी ने कहा कि उसने गुस्से में आकर मंदिर पर हमला किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।