छात्राएं अब और भी मज़बूत होंगी : मुख्य सचिव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

छात्राएं अब और भी मज़बूत होंगी : मुख्य सचिव

स्कूली छात्राओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी जाएगी। प्रत्येक स्कूल-कॉलेज की 200 से 300 छात्राओं को एक बार

 लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने प्रदेश में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कड़े कदम उठाए जाने के निर्देश दिए हैं। आगामी जुलाई माह में पूरे प्रदेश में स्कूली छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा। 

उन्होंने ये भी निर्देश दिए कि स्थानीय थानों के दो अधिकारी जिनमें एक महिला और एक पुरुष होंगे,  तथा  साथ-साथ महिला विकास विभाग के दो विशेषज्ञ भी इस अभियान से जोड़े जाएं, जो महिला सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी रखते हों। 

मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पाण्डेय के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार यह अभियान प्रत्येक जिले के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जाएगा । इसके तहत स्कूली छात्राओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी जाएगी । स्कूलों के चयन में गांव व छोटे कस्बों के स्कूल-कॉलेजों को प्राथमिकता दी जाएगी । 

प्रत्येक स्कूल-कॉलेज की 200 से 300 छात्राओं को एक बार में जागरूक किया जाएगा । यह अभियान एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।