Ghazipur News : मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी की 6 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ghazipur News : मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी की 6 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त

जिला प्रशासन ने शनिवार को गाजीपुर सदर के रजदेपुर और नंदगंज क्षेत्र के फतेहुल्लहपुर में बाहुबली पूर्व विधायक

जिला प्रशासन ने शनिवार को गाजीपुर सदर के रजदेपुर और नंदगंज क्षेत्र के फतेहुल्लहपुर में बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी के मालिकाना हक वाली 0.394 और 1 .507 हेक्टेयर जमीन जब्त कर ली, जिसकी कीमत छह करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है।
भारी पुलिस बल ने गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर गिरोहबंद अधिनियम के तहत यह जमीन जब्त की गई है।पुलिस के अनुसार, अफशां अंसारी के नाम पर अवैध कमाई से खरीदी गयी गाजीपुर सदर के रजदेपुर में स्थित 0.394 हेक्टेयर भूम‍ि तथा नंदगंज के फतेहुल्लहपुर में स्थित 1.507 हेक्टेयर भूमि को नियमानुसार मुनादी कराकर पुलिस अधीक्षक (एसपी) रोहन पी बोत्रे के नेतृत्व में मौके पर पहुंचे भारी पुलिस बल ने गैंगस्टर एक्ट के तहत आज जब्‍त कर लिया।
1660393504 mukhtar
विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे 
जब्‍त की गई जमीन की कीमत छह करोड़ 30 लाख रुपये आंकी गई है।जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के आदेशानुसार गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 के तहत आज उपरोक्त संपत्तियां कुर्क की गयी।मऊ सदर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रह चुके कथित बाहुबली मुख्तार अंसारी इस समय बांदा जेल में बंद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।