गाजियाबाद में टीवी पत्रकार को बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मारी, हालात गंभीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गाजियाबाद में टीवी पत्रकार को बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मारी, हालात गंभीर

NULL

उत्तर प्रदेश के मुखिया व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहे एनकांउटर पर एनकांउटर कर अपराधियों को प्रदेश से भगाने और गुंडाराज खत्म करने के लाख दावे कर लें, लेकिन अपराधियों के हौसले सूबें में अभी भी बुलंद हैं। दरअसल, यूपी के गाजियाबाद में रविवार को हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक टीवी पत्रकार को दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद में थाना कविनगर के राजापुर इलाके में हिंदी न्यूज चैनल में काम करने वाले पत्रकार अनुज चौधरी को उनके घर में ही गोली मारी गई। घटना में वह बुरी तरह घायल हो गए हैं। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। साथ ही उसने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। शक है कि आपसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है।

गाजियाबाद के एसएसपी वैभव कृष्णा का कहना है कि दो बाइक सवार हेलमेट पहने बदमाशों ने पत्रकार के घर में घुसकर उन पर फायरिंग कर दी। इस मामले में पुरानी दुश्मनी की आशंका लग रही है। अनुज चौधरी बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) पार्षद के पति भी हैं। पत्रकार की पत्नी निशा बीएसपी की टिकट पर पार्षद चुनी गई थीं। उनका कहना है कि पत्रकार को गोली मारने वाले बदमाशों की परिवार के सदस्यों ने पहचान कर ली है, जिसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। हालांकि अब तक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत दर्ज होने के बाद विस्तृत जांच की जाएगी।

 

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।