योगी एक बहादुर और ईमानदार मुख्यमंत्री..., कोर्ट में पेशी के दौरान बोला अतीक अहमद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

योगी एक बहादुर और ईमानदार मुख्यमंत्री…, कोर्ट में पेशी के दौरान बोला अतीक अहमद

लखनऊ सीबीआई अदालत में पेशी से पहले मीडिया से बातचीत में गैंगस्टर अतीक अहमद ने चिल्लाते हुए कहा

बाहुबली नेता और गैंगस्टर अतीक अहमद को आज बीएसपी विधायक राजू पाल की हत्या मामले में लखनऊ की सीबीआई अदालत में पेश किया गया। पेशी के दौरान अतीक अहमद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। उसने योगी आदित्यनाथ को एक बहादुर और ईमानदार मुख्यमंत्री बताया।
लखनऊ सीबीआई अदालत में पेशी से पहले मीडिया से बातचीत में गैंगस्टर अतीक अहमद ने चिल्लाते हुए कहा कि योगी जी, बहुत ईमानदार और बहादुर मुख्यमंत्री हैं। गुजरात के साबरमती जेल में बंद बाहुबली विधायक को बुधवार रात ही लखनऊ लाया गया था। 
बीते हफ्ते हुई थी अतीक के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
जेल में बंद अतीक अहमद के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई जारी है। आए दिन प्रशासन अतीक अहमद की करोड़ों रुपये की संपत्ति को जब्त कर रहा है। बीते शनिवार को ही प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत अतीक की गोमतीनगर के विजयंत खंड में 3500 वर्ग फीट की चार करोड़ की आवासीय और बीबीडी के भैसौरा स्थित 30 करोड़ की दो प्रॉपर्टी पर कार्रवाई की थी।
क्या है राजू पाल हत्याकांड?
अतीक अहमद  पर वैसे तो कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। लेकिन, जिस मामले में आज उसकी पेश हुई वह बीएसपी नेता राजू पाल हत्यांकांड है। 25 जनवरी 2005 को इलाहाबाद शहर पश्चिमी से बसपा विधायक की हत्या कर दी गई थी। पांच हथियारबंद बदमाशों ने राजू पाल पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। 
राजू पाल और अतीक अहमद में कलह चल रही थी। इसका कारण जब अतीक अहमद सांसद बना तो शहर पश्चिम की सीट खाली हो गई। उपचुनाव हुआ तो अतीक अहमद के भाई अशरफ को राजू पाल ने चुनाव हरा दिया था। इस कारण ही अतीक और राजू के बीच झगड़े की वजह बना। और  25 जनवरी 2005 को राजू पाल की हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड में अतीक अहमद मुख्य आरोपी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।