पुरानी रंजिश के चलते बरेली में साढ़े चार साल के बच्चे की हुई हत्या - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पुरानी रंजिश के चलते बरेली में साढ़े चार साल के बच्चे की हुई हत्या

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंगलवार सुबह पांच बजे रेलवे लाइन के किनारे शीशम की झाड़ियों में कार्तिक

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से साढ़े चार साल के बच्चे की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। परिजनों ने हत्या के पीछे का कारण पुरानी रंजिश बताया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय ने बताया कि भमौरा क्षेत्र के थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार रात उन्हें सूचना मिली कि साढ़े चार साल का बच्चा कार्तिक लापता है और उसके घर में विवाह समारोह है। उन्होंने बताया कि इस सूचना पर भमौरा के थाना प्रभारी ने बच्चे की तलाश की लेकिन वह कहीं नहीं मिला। 

फर्जी शिक्षिका केस : बेसिक शिक्षा मंत्री को भी नहीं पता, असल गुनहगार पकड़ी गयी या नहीं

उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह पांच बजे रेलवे लाइन के किनारे शीशम की झाड़ियों में कार्तिक का शव मिला, बच्चे की गर्दन के पीछे निशान हैं और चेहरे पर भी चोट के निशान हैं। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 
उन्होंने बताया कि बच्चे के पिता नरेंद्र को संदेह है कि उनके बेटे की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गयी है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।