सुलतानपुर नगर में अमेठी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके रामबाबू मौर्या की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि शास्त्री नगर मोहल्ले में गुरुवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे रामबाबू मौर्य अपने निवास पर बेडरूम में कान के पास गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के कुलपति हांगलू का इस्तीफा स्वीकार, HRD मंत्रालय ने दी जानकारी
परिजन रामबाबू को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहाँ चिकित्सक ने हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गोली कैसे लगी यह अभी पता नहीं चल सका है। मामले की तफ्तीश की जा रही है।