मुख्तार अंसारी की बहू निकहत के IPhone में मिले विदेशी नंबर, 'STF और साइबर टीमों ने लगाई सवालों की झड़ी' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुख्तार अंसारी की बहू निकहत के iPhone में मिले विदेशी नंबर, ‘STF और साइबर टीमों ने लगाई सवालों की झड़ी’

पति को जेल से फरार करवाने के आरोप में जेल की सलाखों तक पहुंची माफिया मुख्तार अंसारी की

पति को जेल से फरार करवाने के आरोप में जेल की सलाखों तक पहुंची माफिया मुख्तार अंसारी की बहू निकहत अब रिमांड में सच बोलेगी। पुलिस 3 दिनों की रिमांड लेकर अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी और उनके ड्राइवर से पुलिस पूछताछ  कर रही है। पुलिस निखत अंसारी के आईफोन को खंगालने की कोशिशों में जुटी है
विदेशी मोबाइल नंबरों के संबंध में जानकारी
1676794071 ain
पूछताछ की कार्रवाई के दौरान पुलिस लाइन चित्रकूट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की बहू और अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत से उत्तर प्रदेश एसआईटी, एसटीएफ और साइबर टीमों ने सवाल-जवाब किए। पुलिस की टीमों ने सीडीआर रिपोर्ट के आधार पर निकहत से विदेशी मोबाइल नंबरों के संबंध में भी जानकारी ली। बता दें कि निकहत बानो की रिमांड का अंतिम दिन आज होगा, जबकि उनके ड्राइवर नियाज अहमद की 5 दिन की रिमांड मंगलवार तक चलेगी। दोनों की रिमांड की अवधि 17 फरवरी को सुबह 10 बजे से शुरू हुई थी।  
निकहत को 10 फरवरी को गिरफ्तार किया गया
मुख्तार की बहू के iPhone में कई सारे राज! पासवर्ड बताने में कर रही आनाकानी,  जेल में ही कर दिया था लॉक - Bharat Express Hindi
दरअसल, चित्रकूट जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी से मिलने के लिए पत्नी निकहत बानो गैर कानूनी ढंग से मिलने जाती थीं। चित्रकूट कारागार स्थित डिप्टी जेलर के कमरे में अपने पति से अवैध रूप से मिलने के आरोप में निकहत को 10 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने कहा था कि निकहत के पास से 2 मोबाइल फोन के अलावा विदेशी मुद्रा समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए थे।  
अब्बास अंसारी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पिछले तीन महीने से चित्रकूट जेल में बंद 
चित्रकूट से कासगंज भेजे गए अब्बास माफिया-राजनेता मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ सदर से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक अब्बास अंसारी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पिछले तीन महीने से चित्रकूट जेल में बंद थे। इस मामले के बाद अब उन्हें उत्तर प्रदेश की कासंगज जेल भेज दिया गया है। केस दर्ज, जेल अधीक्षक सस्पेंड चित्रकूट रगौली जेल थाने के प्रभारी एएसआई श्यामदेव सिंह की शिकायत पर जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर, डिप्टी जेलर, एक सिपाही, अब्बास की पत्नी निकहत और उनके वाहन चालक नियाज अहमद समेत पांच लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने और साक्ष्य से छेड़छाड़ करने समेत कई गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में जेल अधीक्षक और सात अन्य कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।