Flights News : अब सस्ते में कर सकेंगे हवाई यात्रा, UP के आठ शहरों के लिए उड़ानें होंगी शुरू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Flights News : अब सस्ते में कर सकेंगे हवाई यात्रा, UP के आठ शहरों के लिए उड़ानें होंगी शुरू

उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। आठ शहरों के लिए यूपी से

उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। आठ शहरों के लिए यूपी से सस्ती उड़ाने शुरू होंगी। जिसकी शेड्यूल अभी जारी नहीं हुई है, लेकिन उसे जल्द जारी कर दिया जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने द्वारा गुरुग्राम की विमान कंपनी को लाइसेंस भी दे दिया है। कंपनी 19 सीटर विमान उड़ाने वाली है। इस फैसले से आम लोगों को काफी राहत मिलेगी। साथ ही त्योहारों के सीजन को देखते हुए अथॉरिटी का यह बड़ा फैसला माना जा रहा है।
कुल 15 उड़ानें नियमित रूप से होंगी शुरू 
बता दे कि केंद्र सरकार की उड़ान योजना के के अंतर्गत इसका किराया आम आदमी की जेब को ध्यान में रखते हुए तय किया जाएगा। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) के महाप्रबंधक अतुल्य अग्रवाल ने बताया है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से कंपनी को भेजे स्वीकृतिपत्र अनुसार लखनऊ, प्रयागराज, आजमगढ़, चित्रकूट, वाराणसी, म्यूरपुर कोरबा, मुरादाबाद, श्रावस्ती के बीच उड़ानें शुरू होने वाली है। कुल 15 उड़ानें नियमित रूप से छोटे- बड़े शहरों के बीच  संपर्क करने का एक अहम जरिया बनेंगी। आरसीएस योजना के अंतर्गत छोटे शहरों को विमान सेवाओं से जोड़ने का प्लान है।  
सरकार ने किया संभलकर काम 
सरकार बहुत ही ज्यादा संभलकर काम कर रही है। पूर्व में कुछ विमान कंपनियों ने काफी ज्यादा निराश कर दिया था। इससे पहले एक कंपनी के दो विमान लखनऊ में तीन सालों तक धूल खा रहे थे। लेकिन वो उड़ानें शुरू नहीं हो सकी। अलायंस एयर प्रमुख निजी कंपनी इंडिगो के छोटे विमान चल रहे है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।