फिरोजाबाद में हफ्ता मांगने वाले पांच बदमाश मुठभेड के बाद गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिरोजाबाद में हफ्ता मांगने वाले पांच बदमाश मुठभेड के बाद गिरफ्तार

NULL

फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश  के फिरोजाबाद में क्राइम ब्रांच टीम एवं पुलिस ने शहर के प्रतिष्ठित कांच व्यवसासी से हफ्ता मांगने वाले पांच बदमाशों को मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर लिया जबकि इनके तीन साथी भागने में सफल हो गए। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि गत 13 फरवरी को शहर के प्रतिष्ठित कांच व्यवसासी मनीष अलंकार के रात्रि में घर जाते समय ट्रामा सेन्टर के मध्य सर्विस रोड पर कुछ लोगों द्वारा उनका अपहरण करने का प्रयास किया गया था। व्यवसायी ने भागकर किसी तरह पुलिस की मदद ली थी। घटना के बाद बदमाश व्यवसायी से 50 लाख रुपये की चौथ मांगने लगे। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा। मनोज कुमार ने घटना को गम्भीरता से लेते हुये क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस को खुलासे के निर्देश दिये। थाना प्रभारी लोकेश भाटी और क्राइम ब्रांच प्रभारी नीरज मिश्रा ने कार्रवाई करते हुये सर्विलांस की मदद से मुठभेड के बाद पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जबकि इनके तीन साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

पूछताछ में पकड़ गये बदमाशों ने अपने नाम फिरोजाबाद निवासी हरविलास उर्फ हल्ला, दिनकर मिश्रा, विपिन कुमरा उर्फ बी पी, अनुज यादव और विजय उर्फ गुन्नू बताये। उनके कब्जे से तीन तमंचा, कारतूस, एक मोबाइल, एक कार बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक(शहर) राजेश कुमार ने बताया कि पकड़ गये अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। इन लोगों का उद्धेश्य व्यवसायी का अपहरण कर मोटी रकम वसूलना था लेकिन ये लोग अपहरण नहीं कर पाये तो इन्होंने जान से मारने की धमकी देते हुये चौथ मांगना शुरू कर दिया। इनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस उनके फरार साथियों की तलाश कर रही है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।