लखनऊ में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग, 25 हजार रुपए का इनामी गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लखनऊ में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग, 25 हजार रुपए का इनामी गिरफ्तार

लखनऊ के बक्शी का तालाब इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई।

लखनऊ के बक्शी का तालाब इलाके में गुरुवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें 25 हजार का इनामी अपराधी पकड़ा गया। एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है। उसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया। जबकि, दूसरा फरार हो गया। दोनों के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में लूट और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है। एडीसीपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र के अस्ती रोड किसान पथ के पास गुरुवार की रात 12.30 बजे बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। इसमें छोटा भरवारा का रहने वाला अमित कुमार रस्तोगी पुलिस की गोली से घायल हो गया। उसका साथी राहुल गौतम भाग निकला।

आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं 15 मुकदमे

दरअसल, पुलिस को दोनों बदमाशों की इलाके में होने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके मद्देनजर पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी, तभी उन्हें बाइक पर सवार दो लोग दिखे। संदिग्ध लगने पर पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो अमित ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में अमित के पैर में गोली लगी। अमित के विरुद्ध अलग-अलग थानों में लूट और चोरी के 15 मुकदमे दर्ज हैं। अमित 25 हजार रुपए का इनामी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।