नगर के थाना दक्षिण के क्षेत्र मोहल्ला कोटला पजावा में धोबी वाली पुलिया के पास रविवार की रात दीपावली के पटाखे चलाने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के दौरान गोलीबारी होने से एक पक्ष के पांच लोग और दूसरे पक्ष के दो लोग घायल हो गए।
एसपी (सिटी) प्रबल प्रताप सिंह ने रविवार को बताया कि दीपावली पर पटाखे चलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ जिसके बाद दिलीप यादव उर्फ पीटर पक्ष के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 सहित अन्य धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया है। सिंह ने कहा कि घायलों को तत्काल उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में एक ही पक्ष के घायल पांच लोगों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर आरोपी पक्ष के घायल दो लड़कों से पूछताछ की जा रही है । सिंह ने बताया कि आरोपी दिलीप हिस्ट्रीशीटर है और दीपावली पर अपने घर आया था।उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और क्षेत्र में शांति है ।