बरेली जिले के क्योलड़िया क्षेत्र में एक विवाह समारोह के दौरान कथित रूप से खुशी में चलाई गई गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संसार सिंह ने बताया कि क्योलड़िया थाना क्षेत्र के परसरामपुर गांव के निवासी भूरे खडसारी की बेटी फरहीन की शनिवार को शादी थी। क्षेत्र के गांव अटंगा चांदपुर से बरात आई थी।
समारोह के दौरान जोड़ा पहनाने की रस्में हो रही थीं। इसी दौरान किसी ने तमंचे से गोली चला दी जो छत पर खड़े सलीम (20) की गर्दन में जा लगी। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में सलीम के पिता रफीक अहमद ने गांव के ही रेहान नामक व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि रेहान सलीम को घर से बुलाकर ले गया और गोली मारी। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी की तलाश की जा रही है।