UP : आगरा के मेडिकल कॉलेज में लगी आग, मरीजों को गोद में उठाकर भागे तीमारदार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP : आगरा के मेडिकल कॉलेज में लगी आग, मरीजों को गोद में उठाकर भागे तीमारदार

बेसमेंट में आग की खबर फैलते ही मरीज और तीमारदारों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मरीजों

उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित एसएन मेडिकल कॉलेज में उस उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब कॉलेज के बेसमेंट में भरे कूड़े में आग लग गई। सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में धुंआ भर जाने के बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों के तीमारदारों ने अपने मरीज को लेकर बाहर को ओर दौड़ लगा दी। घटना की जानकारी पाकर जिलाधिकारी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
घटना एनएस मेडिकल कॉलेज की नई बिल्डिंग में हुई। दोपहर को बिल्डिंग के बेसमेंट से अचानक धुंआ उठने लगा। धुंआ डक्ट के माध्यम से धीरे-धीरे उपर की मंजिलों में पहुंचने लगा। बेसमेंट में आग की खबर फैलते ही मरीज और तीमारदारों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मरीजों को तीमारदार और स्टाफ लेकर भागे। 50 से अधिक रोगियों को बाहर निकाल कर दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया। मौके पर दमकल को सूचित किया गया। 
आग पर पाया गया काबू 
मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। डीएम पीएन सिंह के अनुसार के सर्जिकल ब्लॉक के बेसमेंट में रखे मटेरिअल मैं आग लगने के कारण धुंआ डक्ट के माध्यम से ऊपर के फ्लोर पर चला गया था। समय से सतर्कता अपनाते हुए सीएफओ द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया अब स्थिति सामान्य है।
बेसमेंट के कूड़े में लगी आग
एसएन प्रचार्य का कहना है कि डक्ट सभी फ्लोर पर खुली हुई है। आशंका है कि किसी ने जली हुई बिल्ली या सिगरेट और माचिस की तीली डक्ट में होकर नीचे फेंक दी हो। इसी से आग लगने की संभावना जताई जा रही है क्योंकि बेसमेंट में नीचे जिस स्थान पर कूड़े में आग लगी है उसका दरवाजा बाहर से बंद रहता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।