रायबरेली में हुए उन्नाव रेप पीड़िता के सड़क हादसे के मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर उसके भाई मनोज सिंह सेंगर समेत 10 नामजद तथा 15-20 अज्ञात लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस सड़क हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई है। वहीं पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है।
पीड़िता के फेफड़ों में चोट लगी है। कुछ समय के लिए उसको वेंटिलेटर पर रखा गया था। उसका ब्लड प्रेशर गिर रहा है। इसके अलावा पीड़िता के दाहिने कॉलर की हड्डी, दाईं ओर की कुछ पसलियां, दाहिने हाथ और दाहिने पैर में फ्रैक्चर हुआ है। इस पूरे घटनाक्रम पर सियासत जारी है।
उन्नाव बलात्कार पीड़िता की कार दुर्घटना को मायावती ने बताया षडयंत्र, SC से की सख्त कार्रवाई की मांग
बता दें कि पीड़िता का परिवार रविवार को रायबरेली जिला जेल में बंद परिजन से मिलने आ रहा था। कार सवार रेप पीड़िता और दो महिलाएं अपने अधिवक्ता के साथ आ रहे थे। दुर्घटना के बाद ट्रक सड़क पर आड़ा तिरछा खड़ा था। कार के परखच्चे उड़ गए थे। आसपास के लोगों ने तीनों घायल महिलाओं को बाहर निकाला।
उसके बाद पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। बीजेपी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर इस मामले में आरोपी हैं। उन्हें पिछले साल 13 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था और वह इस समय जेल में हैं ।