क्रिकेट के दौरान हिंसा मामले में AMU छात्र के खिलाफ FIR दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्रिकेट के दौरान हिंसा मामले में AMU छात्र के खिलाफ FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक क्रिकेट मैच के दौरान झड़प का मामला सामने आया है जिसके

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक क्रिकेट मैच के दौरान झड़प का मामला सामने आया है जिसके बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के घायल हुए छात्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले को लेकर  एएमयू के प्रवक्ता उमर पीरजादा ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के निवासी छात्र साजिद हुसैन पर शोभित सिंह नाम के छात्र ने बैट से हमला कर दिया था। हुसैन और शोभित सिंह एएमयू के जाकिर हुसैन में सेकेंड ईयर के छात्र हैं।बता दें हुसैन को बेहोशी की हालत में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां उसे इलाज के दौरान आईसीयू में रखा गया था।इस मामले में पुलिस ने शोभित सिंह के पिता राजू सिंह ने शुक्रवार को दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर साजिद हुसैन के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही शोभित को साजिद के सिर पर बैट से वार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

CCTV के आधार पर हुसैन के खिलाफ FIR दर्ज

इस मामले में डीएसपी श्वेताब पांडे ने बताया कि एएमयू छात्रावास के सीसीटीवी फुटेज से मिले सबूतों के आधार पर हुसैन के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया है। जहां जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों ने हुसैन की हालत स्थिर बताई है। वहीं शोभित सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया और वह अलीगढ़ जिला जेल में बंद है। हालांकि साजिद हुसैन के पिता मुनीर हुसैन भी जम्मू-कश्मीर से यहां पहुंच गए हैं।
AMU में शोभित सिंह की एंट्री बैन
एएमयू के प्रवक्ता उमर पीरजादा ने बताया कि बुधवार की झड़प के तुरंत बाद शोभित सिंह को छात्रावास से निकाल दिया गया था। जिसके बाद में पुलिस को सौंप दिया गया । पुलिस के मुताबिक उसके खिलाफ सिविल लाइंस पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है ।उन्होंने कहा कि शोभित सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में उसका प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।