कोरोना नियमों के उल्लंघन पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष लल्लू समेत 160 के खिलाफ FIR दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना नियमों के उल्लंघन पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष लल्लू समेत 160 के खिलाफ FIR दर्ज

वाराणसी में बिजली समस्या को लेकर बुनकरों की हुई एक बैठक में लल्लू शरीक होने पहुंचे थे। इस

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कोरोना महामारी के तहत जारी प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत 10 नामजद एवं 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दरअसल, वाराणसी में बिजली समस्या को लेकर बुनकरों की हुई एक बैठक में लल्लू शरीक होने पहुंचे थे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जैतपुरा क्षेत्र के कटेहर के बालिका मदसे में सोमवार को कथित ‘जन संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान कोराना महामारी के मद्देनजर पहले से ही जारी ऐहतियातों एवं प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। 
आरोप है कि न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया और न ही मास्क लगाए गए। बिना इजाजत के गैर कानूनी तरीके से बैठक आयोजित की गई। उन्होंने पर आरोप है कि इस कार्यक्रम का आयोजन बुनकर बिरादराना तंजीम चौदहों के सरदार हाजी मकबूल हासमी द्वारा किया गया था, जिसमें अजय कुमार लल्लू के अलावा पूर्व विधायक अजय राय समेत कांग्रेस कई प्रमुख अनेक नेता शामिल हुए थे। 
कार्यक्रम में शामिल लोगों ने भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 तथा महामारी अधिनियम 1897 और आपदा प्रबंधन अधिनियिम-2005 का उल्लंघन किया था। सोमवार शाम को इस मामले में दस नामजद एवं 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। 
बुनकरों की समस्या को लेकर आयोजित इस ‘जन संवाद’ में शामिल लल्लू ने राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि राज्य में ‘जंगल राज’ है। अपराधियों के मंसूबे बुलंद हैं तथा लगातार रोजगार के अवसर कम होने से आम लोगों के लिए जीवनयापन करना एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।