प्रेमी की शादी में युवती ने काटा खूब बवाल,दूल्हा फेरे छोड़ वहां से भाग निकला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रेमी की शादी में युवती ने काटा खूब बवाल,दूल्हा फेरे छोड़ वहां से भाग निकला

प्रेमिका को धोखा देकर शादी करने के अक्सर कई सारे मामले सामने आते रहते हैं। हाल ही में

प्रेमिका को धोखा देकर शादी करने के अक्सर कई सारे मामले सामने आते रहते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही ताजातरीन मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से सामने आया है। जहां पर प्रेमी अपनी प्रेमिका को छोड़ दूसरी लड़की शादी करने जा पहुंचा। तभी वहां अचानक से उसकी पूर्व प्रेमिका पहुंची उसके बाद उसने वहां खूब बवाल भी काटा। प्रेमिका द्घारा किए गए इस हंगामे को देख युवक अपनी शादी में बिना फेरे लिए ही मडंप से भाग गया। अब पुलिस दूल्हे की तलाश में लगी पड़ी है।
1573903823 images (13)
ये घटना नरैनी विकास खंड आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह  कार्यक्रम की है। जहां पर राजकुमार इंटर कॉलेज में गुरूवार को आयोजन किया गया था कि इसमें कई सारे जोड़े शादी करने के लिए आए हुए थे। इसी में से एक शख्स शादी करने के लिए पहुंचा हुआ था। वो फेरे लेने ही वाला था कि अचानक उसकी पूर्व प्रेमिका ने वहां आकार अपने प्रेमी के नाक में दम कर दिया।
1573903836 images (14)
इस यवुती ने दूल्हे पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और उसके गर्भवती होने का आरोप लगाया है। महिला द्घारा ऐसा हंगामा देख खंड विकास अधिकारी ने तुंरत यह शादी रुकवा दी। तब वहां पर पुलिस आरोपी शख्स को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची,लेकिन तब तक वहां से दूल्हा गायब हो चुका था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।