यूपी चुनाव से पहले हरकत में आया निर्वाचन आयोग, मुजफ्फरनगर से 28 पुलिसकर्मियों का किया ट्रांसफर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूपी चुनाव से पहले हरकत में आया निर्वाचन आयोग, मुजफ्फरनगर से 28 पुलिसकर्मियों का किया ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में तीन साल से अधिक समय से तैनात 11 थाना प्रभारियों समेत कुल 28

उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे प्रदेश में सियासी गरमियों का दौर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में निर्वाचन आयोग भी अपनी तरफ से किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है। इसी सिलसिले में मुजफ्फरनगर में तीन साल से अधिक समय से तैनात 11 थाना प्रभारियों समेत कुल 28 पुलिस निरीक्षकों को अन्य जिलों में स्थानांतरित कर दिया गया है।
सहारनपुर रेंज के डीआईजी (पुलिस उपमहानिरीक्षक) प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शुक्रवार को यह आदेश दिया गया, जिसमें कहा गया है कि यदि किसी जिले में चुनाव होने वाले हैं, तो वे पुलिस अधिकारी उस जिले में तैनात नहीं रह सकते, जिन्हें वहां सेवाएं देते हुए कम से कम तीन साल हो चुके हैं। डीआईजी ने बताया कि मुजफ्फरनगर से पुलिस कर्मियों को शामली और सहारनपुर जिलों में स्थानांतरित किया गया है। उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होंगे।
उधर, देश में कोरोना वायरस के दैनिक आंकड़ों में एक बार फिर उछाल आया है। पिछले 24 घंटों में 35 हज़ार से ज्यादा लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं इस दौरान 281 लोगों की कोरोना से मौत हुई। नए मामलों के साथ देश में अब तक संक्रमितों का आंकड़ा 3,34,17,390 पर पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 35,662 नए मामले आए हैं। वहीं इस दौरान, 37950 रिकवरी हुईं और 281 लोगों की संकमण की चपेट में आने से जान चली गई है।
नए मरीजों के साथ इस समय देश में 3,40,639 लोगों का इलाज़ चल रहा है। वायरस के मामले में महाराष्ट्र को पछाड़ चुके केरल में इस समय हालात सबसे ज्यादा खराब है। राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी का सबसे बड़ा योगदान केरल का है। राज्यस्तर पर कोरोना का दैनिक आंकड़ा 23 हजार के ऊपर बना हुआ है। वहीं, तामिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी पिछले कई दिनों से 1 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।