बाहुबली मुख्तार अंसारी पर बड़ी कार्रवाई, दिल्ली और UP में कई ठिकानों पर ED की रेड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बाहुबली मुख्तार अंसारी पर बड़ी कार्रवाई, दिल्ली और UP में कई ठिकानों पर ED की रेड

जांच एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता मुख्तार अंसारी के परिसरों पर

माफिया डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता मुख्तार अंसारी के परिसरों पर छापेमारी की। ये छापेमारी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में गयी है।
ईडी ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। अधिकारियों ने गुरुवार सुबह छापेमारी शुरू की। ईडी ने छापेमारी मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों के दिल्ली और यूपी के लखनऊ, मऊ और गाजीपुर जिलों में कई ठिकानों पर की है।
 पंजाब की आप सरकार ने हाल ही में मुख्तार अंसारी के रूपनगर जेल में बंद होने पर VVIP ट्रीटमेंट देने के आरोप में जांच के आदेश दिए थे। माफिया डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी इस समय उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद हैं। अंसारी पर ईडी ने एक जुलाई 2021 को मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। 
ED ने भाई समेत कई को बनाया आरोपी
आरोप है कि मुख्तार ने एक सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया और फिर उसे सात साल के लिए 1.7 करोड़ रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से एक प्राइवेट कंपनी को किराए पर दे दिया। इस कंपनी से मुख्तार के भाइयों और बेटे का भी संबंध होने को आरोप था। मामला सामने आने के बाद ईडी ने इस मामले में माफिया मुख्तार अंसारी, उनके भाई सांसद अफजाल अंसारी समेत कई अन्य को आरोपी बनाया गया है। 
जिसमें भ्रष्टाचार और विधायक निधि गबन और आय से अधिक संपत्ति को लेकर दर्ज मुकदमों को आधार बनाते हुए ईडी ने केस दर्ज  किया है। इस मामले में नौ मई को सांसद अफजाल अंसारी को तलब कर ईडी की प्रयागराज टीम ने पूछताछ की थी। टीम ने 10 घंटे से अधिक समय तक अफजाल से पूछताछ कर बयान दर्ज किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।